Newsportal

पाकिस्तान की साजिश:बीएसएफ का अलर्ट- जम्मू बॉर्डर के नजदीक हमारे सुरक्षा ठिकानों पर ड्रोन से हमला करना चाहता है पाकिस्तान

आरएसपुरा और सांबा सेक्टर में सैन्य ठिकानों पर हमला करने फिराक में पाकिस्तान शनिवार को ही पंजाब के तरन तारन में पाकिस्तान बॉर्डर पर 5 घुसपैठिए ढेर किए थे

0 30

बीएसएफ ने अलर्ट जारी किया है कि आईएसआई ड्रोन के जरिए भारत में ड्रग्स, हथियार, गोला-बारूद पहुंचाने की फिराक में है।

 

पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के आसपास ड्रोन के जरिए घुसपैठ बम बरसाने की फिराक में है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है। बीएसएफ के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा और सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के आसपास सुरक्षा ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहा है।

ड्रोन के जरिए ड्रग्स, हथियार पहुंचाने की आईएसआई की साजिश
बीएसएफ ने अन्य सुरक्षा बलों को पाकिस्तान की हरकतों के बारे में अलर्ट कर दिया है। पाकिस्तान ने भारतीय इलाकों में हमले बढ़ा दिए हैं। उधर, चीन ने पूर्वी लद्दाख में आक्रामक रवैया अपना रखा है, इससे भारत के सामने दो मोर्चों पर टकराव के हालात बन गए हैं। बीएसएफ ने यह भी अलर्ट जारी किया है कि आईएसआई ड्रोन के जरिए भारत में ड्रग्स, हथियार, गोला-बारूद पहुंचाने की फिराक में है।

सीनियर बीएसएफ ऑफिसर ने कहा कि आतंकी कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार करने के अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी सीमा पर हरकतें बढ़ गईं हैं।

शनिवार को मार गिराए थे 5 घुसपैठिए
शनिवार को ही पंजाब के तरन तारन में बीएसएफ ने पाकिस्तान बॉर्डर पर 5 घुसपैठियों को मार गिराया था। संदिग्ध मूवमेंट दिखने पर बीएसएफ ने घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिए मारे गए। मौके से एक एके-47 राइफल, 4 पिस्टल और 9.5 किलो हेरोइन मिली थी।

जून में हथियारों से लैस ड्रोन को मार गिराया था
इससे पहले बीएसएफ ने 20 जून को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर पर अत्याधुनिक राइफल और ग्रेनेड से लैस ड्रोन को मार गिराया था। यह ऐसा पहला मामला था, जिसमें हथियार से लैस ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया था। 2019 में पंजाब पुलिस ने राज्य के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए थे। बीएसएफ ने भी पंजाब में इंटरनेशनल बॉर्डर के आसपास कई हाई-फ्लाई ड्रोन्स को देखा था।

घुसपैठ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ स

Leave A Reply

Your email address will not be published.