पहाड़ों की सैर करना हुआ आसान:हिमाचल सरकार ने आरटीपीसीआर रिपोर्ट की शर्त हटाई, होटल कारोबारी पर्यटकाें काे दे रहे 50 प्रतिशत डिस्काउंट के ऑफर
होटल होंगे गुलजार। आज से पहाड़ों की सैर करना हुआ आसान, पठानकोट से एचआरटीसी बस सेवा शुरू, टैक्सी ऑपरेटरों को भी फायदा कारोबारी बोले- डेढ़ साल से कामकाज ठप, अब थोड़ी उम्मीद जगी है, लंबे समय से गर्मी से बेहाल पर्यटक पहाड़ की ओर करेंगे रुख
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 14 जून से होटल खोलने का फैसला लिया है। होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि लंबे समय से गर्मी से बेहाल पर्यटक पहाड़ का रुख करेंगे। पर्यटक कोरोना महामारी के कारण घरों से नहीं निकल पा रहे थे।
अब हिमाचल सरकार की ओर से आरटीपीसीआर टेस्ट में रियायत देने से होटल कारोबारियों को लाभ होगा। पर्यटक यहां पहुंचेंगे तो होटल के साथ-साथ रेस्टोरेंट, टैक्सी का भी काम निकलेगा।
होटल कारोबारियों को जून-जुलाई अगस्त में फुल ऑक्यूपेंसी की उम्मीद है। हिमाचल सरकार ने अब अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाने की शर्त हटा दी है। लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवानी ही होगी।
डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी के कारण हाेटल व्यवसाय लगभग ठप पड़ा हुआ है। हालांकि कोरोना कर्फ्यू लागू होने के साथ ही प्रदेश सरकार ने होटल व्यवसायियों को कहा था कि वह जारी की गई एसओपी का पालन करते हुए अपने होटलों को संचालित कर सकते हैं।
भले ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट की शर्तें हटा दी गई हैं लेकिन लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जरूरी
अब तक यह थीं शर्तें
अगर कोई व्यक्ति अन्य राज्य से आता है तो उसके पास 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य थी। वहीं आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के कम से कम 48 घंटे लग जाते हैं। वहीं अगर कोई दिल्ली से आ रहा हो तो उस पर्यटक को रिपोर्ट लेकर आने के समस्या होनी तय थी।
ऐसे में कोरोना कर्फ्यू के राहत के दौरान होटल बंद ही रहे हैं, क्योंकि कोई काम नहीं हुआ या कहीं तो पर्यटक नहीं आए। पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी गर्मी बढ़ने के कारण लोग हिमाचल प्रदेश की वादियों का नजारा लेना चाह रहे थे लेकिन सरकार की पाबंदियों के चलते लोग हिल स्टेशन नहीं जा पा रहे थे।
अब पाबंदियां हटा दी गई हैं तो धर्मशाला, मैक्लोडगंज, डलहाैजी, खजियार के होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 50 फीसदी डिस्काउंट और अन्य ऑफर देने की भी घोषणा कर दी है।
टैक्सी यूनियन में खुशी, बोले
शर्तों के कारण धर्मशाला व डलहौजी नहीं जा पाते थे, अब कारोबार होने की उम्मीद है
टैक्सी यूनियन के प्रधान सुरेन्द्र सहगल का कहना है कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी किए जाने के कारण पर्यटक धर्मशाला व डलहौजी नहीं जा पा रहे थे अब रिपोर्ट हटाए जाने से टैक्सी ऑपरेटरों का कारोबार भी अच्छा होने की उम्मीद है।
होटलों की सजावट कर दी गई है :डोगरा
टूरिस्ट इनफार्मेंशन आफिसर अंतरिक्ष डोगरा का कहना है सरकारी होटलों पर सजावट शुरू कर दी गई है। पर्यटकों के स्वागत के लिए हिमाचल पर्यटक विभाग पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने बताया कि निजी होटलों की ओर से अपने तौर पर पर्यटकों को डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि सरकारी होटलों पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।