पहली बार 100% ट्रेनें वक्त पर पहुंचीं; यह रिकॉर्ड हफ्ताभर पहले बन जाता, पर एक ट्रेन लेट होने से परफॉर्मेंस 99.54% रह गई
नई दिल्ली. रेलवे के इतिहास में पहली बार सभी ट्रेनें एकदम सही वक्त पर पहुंची। रिकॉर्ड 1 जुलाई 2020 को बना, जब ट्रेनों की पंक्चुअलिटी 100% रही। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने ट्वीट किया, “भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार, सभी ट्रेनों की 100% पंक्चुअलिटी हासिल की गई। सभी ट्रेनें समय पर चल रही हैं। इससे पहले 23 जून को 99.54% पंक्चुअलिटी हासिल की गई थी। इस दिन एक ट्रेन लेट हो गई थी। ”
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, “ट्रेनें फास्ट लेन में चल रही हैं। सेवाओं में सुधार हो रहा है। कोरोना संकट के बीच लगे लॉकडाउन में रेलवे लोगों को घरों तक पंहुचाने में मददगार साबित हुई है।”
12 अगस्त तक रेगुलर ट्रेनें नहीं चलेंगी
कोरोनावायरस के चलते अभी रेलवे की रेगुलर ट्रेन सर्विस नहीं शुरू है। इस पर 12 अगस्त तक रोक है। हालांकि, 230 मेल और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं और यह जारी रहेंगी। 12 अगस्त तक रद्द रहने वाली गाड़ियों में टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को 100% रिफंड दिया जा रहा है।