Newsportal

पर्सनल फाइनेंस:कम ब्याज पर चाहिए होम लोन, तो इंटरेस्ट प्लान और लोन अमाउंट सहित इन 7 बातों का रखें ध्यान

बैंक 3 तरह के इंटरेस्ट प्लान ऑफर करते हैं​​​​​​​। यह भी आपकी ब्याज दर पर असर डालते हैं बैंक के ब्याज दरें आपके लोन अमाउंट पर भी निर्भर करती हैं लोन लेने से पहले सभी बैंकों की होम लोन ब्याज दरों के बारे में ठीक से पता करना चाहिए

0 252

बिना सोचे समझे होम लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है। होम लोन की ब्याज दर इंटरेस्ट प्लान और लोन अमाउंट सहित कई बातों पर निर्भर करती है। बिना वजह जरूरत से ज्यादा लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिलता है। यहां हम आपको उन 7 बातों के बारे में बता रहे हैं जिनका ध्यान रखकर आप कम ब्याज दर पर लोन पा सकते हैं।

बेहतर क्रेडिट स्कोर दिलाएगा सस्ता लोन
किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर बहुत हद तक उसकी होम लोन एलिजिबिलिटी को प्रभावित करता है। क्रेडिट स्कोर कई खास क्रेडिट प्रोफाइलिंग कंपनियों की तरफ से तय किया जाता है। इसमें यह देखा जाता है कि आपने पहले लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड आदि का इस्‍तेमाल किस प्रकार किया है। किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट इस्तेमाल का अनुपात, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट से पता चलता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से और काम ब्याज दर पर लोन मिलता है।

बेवजह ज्यादा लोन लेने से बचें
कई बार लोग बेवजह जरूरत से ज्यादा होम लोन ले लेते हैं, और इस कारण उन्हें ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिलता है। बैंक की ब्याज दरें आपके लोन अमाउंट पर भी निर्भर करती हैं। लोन अमाउंट जितना ज्यादा होगा ब्याज दर भी उतनी ही ज्यादा होगी। देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक में होम लोन की 3 लिमिट हैं इसके तहत 30 लाख तक के लोन पर 7, 30 से 75 लाख तक का लोन 7.25 और 75 लाख से ज्यादा राशि का लोन लेने पर आपको 7.35 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से ब्याज चुकाना होता है। यानी आपके लोन की ब्याज दर आपके लोन अमाउंट के हिसाब से रहती है।

इंटरेस्ट प्लान का रखें ध्यान
बैंक 3 तरह के इंटरेस्ट प्लान ऑफर करते हैं। यह 3 प्लान फिक्स्ड इंटरेस्ट, फ्लोटिंग इंटरेस्ट और फ्लेक्सी इंटरेस्ट प्लान होते हैं। यह भी आपकी ब्याज दर पर असर डालते हैं। फिक्स्ड होम लोन प्लान में बैंक फिक्स्ड इंटरेस्ट चार्ज करते हैं। मसलन आपको बैंक से एक तय रेट पर होम लोन मिलता है। फ्लोटिंग होम लोन प्लान में ब्याज बैंक के बेस रेट से लिंक्ड होता है। इस कारण बेस रेट में बदलाव होने से ब्याज दर घट या बढ़ जाती है। फ्लेक्सी होम लोन प्लान फ्लोटिंग और फिक्स्ड प्लान का मिला जुला रूप है। इस प्लान को हाइब्रिड होम लोन प्लान भी कहा जाता है। इसमें सबसे खास बात यह है कि ग्राहक अपनी जरूरत अनुसार लोन अवधि के बीच में अपना प्लान फिक्स्ड या फ्लोटिंग में बदलवा सकता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इंटरेस्ट प्लान चुन सकते हैं। इसके अलावा इंटरेस्ट प्लान का चयन करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह भी ले सकते हैं।

महिला कर्जदार को सस्ता मिलता है लोन
अगर होम लोन किसी महिला द्वारा लिया जाता है तो उन्हें पुरूषों के मुकाबले सस्ता होम लोन मिलता है। महिलाओं को 5 बेसिस प्वॉइंट सस्ता होम लोन मिलता है, इसलिए कोशिश कीजिए की होम लोन लेते वक्त पहली एप्लीकेंट महिला हो। इसके अलावा अगर आप चाहें तो परिवार की किसी महिला के साथ मिलकर ज्वॉइंट होम लोन ले सकते हैं। इससे भी आपको कम ब्याज पर लोन मिलेगा।

फेस्टिवल ऑफर का मिलेगा अतिरिक्त फायदा
त्यौहारी सीजन को देखते हुए देश के कई प्रमुख बैंक लोगों को खास ऑफर दे रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC, ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक इस त्यौहारी सीजन में खास ऑफर दे रहे हैं। इन ऑफर्स के तहत ग्राहकों को होम लोन पर विशेष छूट दी जा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा और SBI फेस्टिवल ऑफर के तहत ब्याज दरों में विशेष छूट दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य बैंक भी स्पेशल ऑफर दे रहे हैं।

ब्याज दरों की करें समीक्षा
कभी भी जल्दबाजी में लोन नहीं लेना चाहिए। लोन लेने से पहले सभी बैंकों की होम लोन ब्याज दरों के बारे में ठीक से पता करना चाहिए। जल्दबाजी में लोन लेने पर आप किसी ऐसे बैंक से लोन लेकर परेशानी में फस सकते हैं जो ज्यादा ब्याज पर लोन दे रहा है।

संबंधित बैंक से लें लोन
जिस बैंक में आपका बैंक अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हो उस बैंक से लोन लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बैंक अपने रेगुलर कस्टमर्स को कम ब्याज पर और आसानी से लोन उपलब्ध कराते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.