Newsportal

पंजाब बजट-2021:चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने की कोशिश; किसानों के लिए कर्जमाफी, महिलाएं सरकारी बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

0 143

पंजाब के वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने सोमवार को वित्तिय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया। यह कैप्टन सरकार के इस कार्यकाल का 5वीं और आखिरी बजट है। कैप्टन सरकार ने 2022 चुनाव से पहले इस बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की। सबसे ज्यादा फोकस एजुकेशन, कृषि और महिलाओं पर किया। ऐसे में बजट में कैप्‍टन सरकार का चुनावी एजेंडा भी दिखा। 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव होने हैं।

मनप्रीत बादल ने 1 लाख 68 हजार 15 करोड़ का बजट पेश किया। जो पिछले साल की तुलना में 14 करोड़ रु ज्यादा का है। पिछला बजट 1 लाख 54 हजार करोड़ का था। मनप्रीत सिंह बादल ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस साल रिसोर्स गैप जीरो रहेगा यानी सरकार के पास जितने पैसे हैं उतना ही खर्च होगा। दूसरी ओर बादल ने बजट में कई बड़ी और लुभावनी घोषणाएं की। किसानों के लिए नई योजना ‘कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ शुरू करने का भी ऐलान किया गया है।

पंजाब सरकार ने अपना आखिरी बजट महिला दिवस के दिन पेश किया है, इसलिए बजट पेश करने से पहले विधानसभा में महिलाओं के लिए एक प्रस्ताव पास किया गया। फिलहाल इस प्रस्ताव की पूरी जानकारी सरकार ने अब तक नहीं दी है। इसके अलावा बजट में महिलाओं के लिए सबसे बड़ा ऐलान हुआ। प्रदेश सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को सरकारी बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी है। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियां भी फ्री में सफर कर सकेंगी।

  • फाजिल्का में गांव गोबिंदगढ़ में 10 करोड़ रुपए से सब्जियों का उत्कृष्ट सेंटर स्थापित होगा।
  • गुरदासपुर के कलानौर में गन्ना रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा।
  • सीवरेज के पानी को साफ करके सिंचाई के लायक बनाने के लिए 40 करोड़ रुपए प्रावधान किया गया है।
  • 90 करोड़ पटियाला स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी का कर्ज चुकाने पर खर्च होंगे।
  • गुरु तेग बहादुर स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के लिए 7 करोड़ का प्रावधान।
  • कपूरथला के जस्सा सिंह कॉलेज के लिए 7 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।
  • कपूरथला के पुष्पा गुजराल साइंस सिटी के अंतरिक्ष थियेटर के उन्‍नयन के लिए 11 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • मेडिकल एजुकेशन का बजट 1008 करोड़ रुपए होगा। पिछले साल से यह 85 फीसदी ज्यादा है।
  • पुलिसिंग और जेल

    • पंजाब में 2 नई जेल बनाने का प्रावधान किया गया है। इनमें से 2,780 कैदियों की क्षमता बाली गोइंदवाल साहिब में सेंट्रल जेल की व्यवस्था होगी।
    • बठिंडा में 250 करोड़ से महिला जेल बनेगी। बठिंडा की सेंट्रल जेल में संचाररहित क्षेत्र स्थापित किया जाएगा।
    • नवांशहर में पुलिस लाइन के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

    कर्मचारी वर्ग के लिए क्या?

    • वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 मार्च से पहले आ जाएगी, इसे 31 जुलाई से पहले लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए 9000 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में रखा गया है।
    • कैप्टन सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाने का ऐलान भी किया है। पेंशन 7500 रुपए से बढ़ाकर 9400 रुपए कर दी गई है।
    • बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 750 रुपये से 1500 रुपये कर दी गई है।

    बजट से पहले अकाली दल के विधायकों निलंबन
    सदन में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सहित राज्‍य के सभी मंत्री और कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के विधायक मौजूद रहे। अकाली दल के सिर्फ दो विधायक मौजूद हैं, क्योंकि शिरोमणि अकाली दल के विधायकों काे बजट सत्र के लिए निलंबित किया गया है। अकाली दल के लखबीर सिंह लोधीनंगल ने अपने पार्टी के विधायकों के निलंबन पर ऐतराज जताया। नेता प्रतिपक्ष ने भी निलंबित सदस्यों को वापस बुलाने की मांग की तो स्पीकर राणा केपी सिंह ने विचार करने का भरोसा दिया है।

    सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा
    बजट पेश करने से पहले विधानसभा के बाहर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। वित्तमंत्री के पहुंचने पर लोक इंसाफ पार्टी के सदस्यों ने हंगामा किया। अकाली सदस्यों ने भी विक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्व में विधानसभा के अंदर जाने से रोके जाने पर हंगामा किया। बवाल बढ़ते देखकर पुलिस बुलाई गई और अकालियों को हिरासत में लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाने में ले जाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.