नवांशहर विधायक की पत्नी कांग्रेस विधायक अदिति ने प्रियंका पर साधा निशाना, बोलीं- बसों की लिस्ट में फर्जीवाड़ा… ये कैसा क्रूर मजाक
नवांशहर. प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी सरकार को दिए बसें भेजने के प्रस्ताव पर सियासत और गरमा गई है। नवांशहर के कांग्रेस विधायक अंगद सिंह की पत्नी व यूपी के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने प्रियंका पर ही बुधवार को निशाना साधा है। अदिति ने कहा, “आपदा में ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत है, 1000 बसों की सूची भेजी। उसमें आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा। 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा और एम्बुलेंस जैसी गाड़ियां, ये कैसा क्रूर मजाक है? अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यों नहीं लगाईं गईं।
अदिति ने दूसरे ट्वीट में कहा, “कोटा में जब यूपी के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें। अदिति की अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें महिला विंग के महासचिव पद से सस्पेंड कर दिया है। मामले में नवांशहर से विधायक अंगद सिंह ने कोई भी टिप्पणी करने से मना करते हुए कहा कि कोरोना संकट में हम सभी को पार्टीबाजी से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। जिसकी जितनी हिम्मत है, उसे उसका इस्तेमाल जरूरतमंदों की मदद के लिए करना चाहिए। वहीं, 36 घंटे बाद भी यूपी सरकार से स्वीकृति नहीं मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने सभी बसों को वापस भेज दिया है।
पहले भी कर चुकी हैं पार्टी लाइन से हटकर काम
विधायक आदित्य सिंह ने इससे पहले भी पार्टी लाइन से हटकर काम किया है। कांग्रेस पिछले साल अक्टूबर माह में भाजपा द्वारा बुलाए गए विशेष विधानसभा सत्र का बहिष्कार करने के लिए पार्टी के आह्वान किया था, जिसमें संयुक्त राष्ट्र द्वारा परिभाषित सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा होनी थी, लेकिन अदिति ने पार्टी के आह्वान को दरकिनार करते हुए विशेष सत्र में भाग लिया था। यही नहीं, पार्टी ने पिछले साल नवंबर में कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया था।
प्रियंका ने कहा- परमिशन दीजिए, चाहें तो भाजपा का झंडा लगा लीजिए
बस पॉलिटिक्स पर प्रियंका गांधी ने कहा, हम लोगों की मदद करना चाहते हैं, इसमें राजनीति ना ढूंढें। लिस्ट में बाइक व टेम्पो के नंबर होने पर कहा अगर ऐसे कुछ नंबर हैं भी, तो नए नंबर देने को तैयार हैं। आप परमिशन दें चाहे बसों पर भाजपा का झंडा लगा लीजिए।
सीएम योगी बोले- प्रवासी कामगारों के लिए 12 हजार बसें हैं, पैदल न चलें
पैदल व अवैध वाहनों से यात्रा नहीं करने की अपील करते हुए योगी ने कहा कि सरकार की 12 हजार बसें प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिले पहुंचा रही हैं। अब तक 14 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक पहुंचे हैं। अगले दो दिन में 206 ट्रेनें और आएंगी।