नया झमेला:खुद की तुलना संजय दत्त से कर फिर फंसा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, अग्रिम जमानत रद्द कराने को हाईकोर्ट जाएगी पुलिस
गांव मूसा का रहने वाला पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला। दो दिन पहले मूसेवाला के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड गाने 'संजू' पर ओलंपियन एसपी अवनीत सिद्धू ने ऐतराज जताया था इसके बाद गाने में हथियारों और हिंसा के चलन को दिखाने के लिए गायक के खिलाफ मोहाली में नया मामला दर्ज किया गया है
विवादों में आए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मिली अग्रिज जमानत रद्द कराने के लिए पुलिस हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। वहीं नए आए गाने ‘संजू’ पर आपत्ति के बाद क्राइम ब्रांच ने गायक के खिलाफ एक और केस दर्ज किया है। पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन के डायरेक्टर अर्पित शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।
पंजाब पुलिस के एडीजीपी के मुताबिक दो दिन पहले ही विवादित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का एक गाना ‘संजू’ सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है। इस गाने में हथियारों के प्रदर्शन और हिंसा को दिखाया गया है। इसी आधार पर मोहाली में गायक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि बरनाला और संगरूर में पहले से दर्ज केसों में गायक को कोर्ट से अग्रिम जमानत मंजूर हो चुकी है। इस बारे में एडीजीपी शुक्ला ने बताया कि मूसेवाला की अग्रिम जमानत को रद्द कराने के लिए पुलिस जल्द ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी।
क्या विवादित है इस वीडियो में?
एडीजीपी शुक्ला ने बताया कि विवादित गाने ‘संजू’ को सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इसके वीडियो में मूसेवाला ने अपने खिलाफ दर्ज हुए आर्म्स एक्ट के केस का हवाला दिया है। वीडियो पंजाब पुलिस के एके-47 राइफल के दुरुपयोग संबंधी केस दर्ज किए जाने की एक खबर की क्लिप से शुरू होता है। इसमें मूसेवाला की न्यूज क्लिप बाद में इसी तरह के मामले में दोष करार दिए गए बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त से जुड़ी रिपोर्ट में मर्ज हो जाती है। गाने के बोल, वीडियो विजुवलाइजेशन और संगीत सभी हथियारों के अवैध चलन को प्रचारित करते हैं।
ये हैं गाने के विवादित बोल…
एडीजीपी ने बताया कि गाने के बोल ‘ गबरू दे नाल संताली जुड़ गई, घट्टों-घट्ट सजा पंज साल वट्ट दे। गबरू उत्ते केस जेहड़ा संजय दत्त ते, जट्ट उत्ते केस जेहड़ा संजय दत्त ते…’, ‘अवा-तवा बोलदे वकील सोहणिये, सारी दुनिया दा ओह जज सुनीदा जित्थे साड्डी चलदीअपील सोहणिये…’ हैं। इनमें न सिर्फ हथियारों और हिंसा का चलन दिखाया गया है, बल्कि न्यायशैली, पुलिस और वकीलों की भी मानहानि करने की कोशिश की गई है।
एसपी अवनीत सिद्धू ने ऐतराज जताया था
इस गीत पर बीते दिन ओलंपियन एसपी अवनीत सिद्धू ने भी ऐतराज जताया था। अर्जुन अवार्डी एसपी अवनीत सिद्धू ने कहा था कि रिलीज होने वाले पंजाबी गीतों के लिए सेंसर बोर्ड बनाया जाना चाहिए। जिसका जो भी दिल करता है, वह गीत रिलीज कर देता है।
संगरूर में दर्ज केस में हो चुकी है जमानत मंजूर
पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की संगरूर के पास लड्डा कोठी शूटिंग रेंज में अपने साथियों व पुलिस कर्मचारियों के साथ फायरिंग किए जाने की वीडियो वायरल हुई थी। ऐसें में पांच मई को संगरूर पुलिस की ओर से सिद्धू मूसेवाला, कर्म सिंह लेहल, इदंरबीर सिंह ग्रेवाल निवासी संगरूर, जंगशेर सिंह निवासी पटियाला व पांच पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध आमर्ज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में शामिल पांच पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था।