कपूरथला की रेल कोच फैक्टरी के कभी आप गए हैं। मेरा अंदाजा है अधिकतर लोग नहीं गए होंगे और जो गए भी होंगे तो अंदर से कैसी है बनी है ये तो बिल्कुल भी नहीं देखा होगा। तो आज भास्कर आपके लिए लेकर आया है आरसीएफ के अंदर का दृश्य जो आपकी आंखों को सुकून देगा। यहां की फैक्टरी में हवाई जहाज जैसी तेज दौड़ने वाली तेजस समेत 36 हजार से अधिक कोच तैयार किए हैं। इसके साथ ये पर्यावरण में भी मिसाल है। 1178 एकड़ में फैली आरसीएफ में मछली जैसी बलखाती लेक है।
यहां लगे फव्वारों से 40 फीट ऊंची पानी की लहरें थकी आंखों को सुकून देती हैं। यहां 2 लाख हरे वृक्षों का हरा भरा जंगल, रेत के पहाड़ गोल्फ का मैदान है। अब कर्फ्यू हटने के बाद आरसीएफ में प्रोडक्शन शुरू हो गया है। लेकिन लेक अभी बंद है लेकिन लाॅकडाउन खत्म होने के बाद शनिवार और रविवार को स्कूली बच्चे गेट पर पास बनवाकर अंदर का नजारा फ्री में देख सकेंगे।