Newsportal

दोनों देशों के आर्मी अफसरों के बीच बातचीत से तनाव कम हुआ, 6 जून की मीटिंग के बाद बॉर्डर पर कोई एक्टिविटी नहीं

0 239

नई दिल्ली. सीमा विवाद को को लेकर भारत-चीन की बातचीत के पॉजिटिव असर दिखने लगे हैं। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक कई जगहों पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच तनाव अब कम हुआ है, जबकि पिछले कई हफ्ते से वे आमने-सामने थे। पूर्वी लद्दाख में गालवान वैली और हॉट स्प्रिंग इलाके में भारत-चीन के ब्रिगेड कमांडर और बटालियन कमांडर लेवल के अफसर लगातार बातचीत कर रहे हैं।

गालवान, हॉट स्प्रिंग इलाके में बातचीत होती रहेगी
सूत्रों के मुताबिक 6 जून को मिलिट्री कमांडर्स की बातचीत के बाद दोनों देशों की तरफ से बॉर्डर पर कोई खास एक्टिविटी नहीं हुई है। इस दौरान सैनिकों के बीच तनाव की कोई घटना भी सामने नहीं आई। साथ ही चीन के तेवर भी नरम पड़ गए हैं। दोनों देशों के अफसरों की चर्चा में इस बात की सहमति बनी है कि गालवान इलाके के पेट्रोलिंग पॉइंट 14 और हॉट स्प्रिंग इलाके के पॉइंट नंबर 15 पर बातचीत जारी रखी जाएगी।

इससे पहले चीन ने गालवान वैली और हॉट स्प्रिंग इलाके में अपने सैनिकों को 2 से 2.5 किलोमीटर तक पीछे हटा लिया था। भारत ने भी इन इलाकों में सैनिक कम कर दिए थे।

भारत चीन के बीच इस महीने 3 मीटिंग हुईं
पहली मीटिंग
 : 6 जून
कहां हुई थी: चुसूल सेक्टर में चीन की सीमा में नियंत्रण रेखा से 20 किमी दूर स्थित मोल्दो में हुई।
किस स्तर की बातचीत थी: लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की।
उसमें क्या चर्चा हुई: शांतिपूर्ण तरीके से विवाद सुलझाकर रिश्ते आगे बढ़ाए जाएं।

दूसरी मीटिंग : 10 जून
कहां हुई: पूर्वी लद्दाख के पास भारतीय सीमा के अंदर।
किस स्तर की बातचीत हुई: मेजर जनरल स्तर की।
क्या चर्चा हुई: सीमा विवाद कैसे सुलझाया जाए और सैनिकों की संख्या कैसे कम की जाए।

तीसरी मीटिंग: 12 जून
कहां हुई: लोकेशन पता नहीं चल पाई।
किस स्तर की बातचीत हुई: मेजर जनरल स्तर की।
क्या चर्चा हुई: गालवान इलाके में 3 जगहों पर विवाद कैसे सुलझाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.