Newsportal

देश में कोविड-19 से अब तक 99 डॉक्टरों की मौत, आइएमए ने जारी किया रेड अलर्ट

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने बताया कि देश में कोविड-19 से 99 डॉक्टरों की मृत्यु हुई है जिनमें से अधिकतर जनरल प्रैक्टिशनर हैं। ...

0 194

नई दिल्ली, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने बताया कि देश में कोविड-19 से 99 डॉक्टरों की मृत्यु हुई है जिनमें से अधिकतर जनरल प्रैक्टिशनर हैं। एसोसिएशन ने डॉक्टरों और मेडिकल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए रेड अलर्ट जारी कर उनसे अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है।

इनमें से 73 डॉक्टर 50 वर्ष से अधिक आयु वाले 

आइएमए के नेशनल कोविड रजिस्ट्री डाटा के मुताबिक, कोविड-19 से कुल 1,302 डॉक्टर संक्रमित हुए जिनमें से 99 की इस बीमारी से मृत्यु हो गई। इनमें से 73 डॉक्टर 50 वर्ष से अधिक आयु, 19 डॉक्टर 35 से 50 वर्ष आयु वर्ग के और सात डॉक्टर 35 वर्ष से कम आयु के थे। आइएमए का कहना है कि अगर कोविड-19 से मृत्युदर में कमी लानी है तो इसे डॉक्टरों और अस्पतालों से शुरू करना होगा। लिहाजा सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाने में आइएमए डॉक्टरों के नेतृत्व की मजबूती से वकालत करता है। इसमें अस्पतालों की सभी प्रशासनिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा और उन्हें अपडेट करने की जरूरत है जिसमें संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल शामिल है।

डॉक्टरों की मृत्यु गंभीर चिंता का विषय

डॉक्टरों, नर्सो और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की खामी को दूर करना होगा। आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रंजन शर्मा ने कहा कि महामारी से निकलने में देश को नेतृत्व प्रदान करने के लिए चिकित्सा पेशा उम्मीद की किरण बना हुआ है। ऐसे में कोविड-19 से डॉक्टरों की मृत्यु गंभीर चिंता का विषय बन गया है। लिहाजा संस्थानों में निर्णय लेने वाले वरिष्ठ डॉक्टरों पर अपनी टीम की देखभाल की ज्यादा जिम्मेदारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.