Newsportal

दिल्ली सरकार की नर्सिंग होम, होटल और बैंक्वेट हॉल में 20 हजार बेड जोड़ने की योजना; देश में अब तक 3.21 लाख केस

देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 9199 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3830 लोगों की जान गई शनिवार को सबसे ज्यादा 3424 संक्रमित महाराष्ट्र में मिले, इसके बाद 2134 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर रहा

0 285

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 21 हजार 642 हो गई है। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 12 हजार 31 नए मरीज सामने आए। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, दिल्ली में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 20 हजार बेड जोड़ने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि इसके लिए नर्सिंग होम, होटल और बैंक्वेट हॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि होटल और बैंक्वेट हॉल में करीब 15 हजार बेड बनाए जाएंगे। वहीं, 5 हजार बेड 10 से 49 बेड वाले नर्सिंग होम में तैयार किए जाएंगे।

इससे पहले, शनिवार को केजरीवाल सरकार ने 10 से 49 बेड की कैपेसिटी वाले सभी मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को कोविड-19 नर्सिंग अस्पताल घोषित कर दिया। सरकार के मुताबिक, ऐसे सभी नर्सिंग होम को 3 दिन के अंदर कोविड मरीजों को एडमिट करने के लिए खुद को तैयार करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘राज्य सरकार के इस फैसले से 5000 से ज्यादा बेड कोरोना मरीजों के लिए मिल सकेंगे। कुछ दिनों में हमारे अफसर नर्सिंग होम के मालिक से बात कर उनकी समस्याओं को भी दूर करेंगे।’

उधर, दिल्ली में कोरोना के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल के साथ बैठक शुरू हो गई है। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल हुए। दिल्ली में शनिवार को 2134 संक्रमित बढ़े। अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 38 हजार 958 हो गई है।

 

5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख केस
13 12031
12 जून 11314
11 जून 11128
10 जून 11156
7 जून 10882

कोरोना अपडेट्स

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसमें बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 11 हजार 929 मामले सामने आए और 311 लोगों की मौत हुई। इसके साथ देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3 लाख 20 हजार 922 हो गई। इनमें से 1 लाख 49 हजार 348 एक्टिव मामले हैं, 1 लाख 62 हजार 379 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 9 हजार 195 लोगों की मौत हो चुकी है।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: यहां शनिवार को 198 मरीज सामने आए और 7 की मौत हुई। राजधानी भोपाल में 63, इंदौर में 57, नीमच में 12, जबलपुर में 9 और उज्जैन में 8 पॉजिटिव मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 641 हो गई। इनमें से 2817 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 447 लोगों ने जान गंवाई है।
उत्तरप्रदेश: यहां शनिवार को 502 नए मरीज मिले और 20 ने जान गंवाई। कानपुर में 50, लखनऊ में 44, गौतमबुद्धनगर में 49, मेरठ में 23, गाजियाबाद में 20 और वाराणसी में 16 संक्रमित बढ़े। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 13 हजार 118 हो गई, इनमें से 4858 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 385 लोगों की मौत हुई है।

यह तस्वीर लखनऊ की है। यहां ज्यादातर सरकारी ऑफिस के बाहर एक व्यक्ति को तैनात किया गया है, जो कर्मचारियों के हाथ सैनिटाइज कराता है।

महाराष्ट्र: यहां शनिवार को 3427 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 113 मौतें हुईं। मुंबई में 1380, ठाणे में 863 और पुणे में 441 मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 4 हजार 568 हो गई, इनमें 51 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा 20% मरीज 31 से 40 साल के हैं। कोरोना से कुल 3830 ने जान गंवाई।

राजस्थान: यहां शनिवार को 333 नए मरीज मिले और 10 की जान गई। जोधपुर में 75, पाली में 62, जयपुर में 27, सीकर में 16 और धौलपुर में 14 मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 401 हो गई, इनमें से 2782 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 282 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार: यहां शनिवार को 193 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और किसी की जान नहीं गई। मधुबनी में 21, पटना में 15 और बांका में 16 मरीज मिले। प्रदेश में कुल 6289 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2568 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में इस बीमारी से अब तक 35 लोग जान गंवा चुके हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.