दिल्ली में योगी, UP पर मंथन:PM मोदी और नड्डा से मिले CM योगी, कैबिनेट विस्तार और चुनाव को लेकर हुई बातचीत; UP में जितिन प्रसाद और एके शर्मा बनाए जा सकते हैं मंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अलग-अलग मुलाकात की। करीब डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी की बैठक हुई। बताया जाता है कि इस बैठक में योगी ने अपने चार साल के कामकाज की रिपोर्ट पीएम को सौंपी। इसके अलावा यूपी में कैबिनेट विस्तार और अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ। इसके बाद योगी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी में होने वाले बदलाव की रूपरेखा तैयार की। दोनों की ये मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। बताया जा रहा है कि अब थोड़ी देर में योगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर सकते हैं।
बड़े बदलाव की तैयारी
- पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने पर फैसला हो सकता है।
- योगी कैबिनेट का जल्द विस्तार हो सकता है।
- जितिन प्रसाद और मोदी के करीबी MLC एके शर्मा को मंत्री बनाया जा सकता है।
- यूपी संगठन में बड़े बदलाव हो सकते हैं।
- किसानों को मनाने के लिए योगी कैबिनेट में जाट समुदाय से जुड़े चेहरे को भी शामिल किया जा सकता है।
- नाराज विधायकों को मंत्रिमंडल और नेताओं को आयोग एवं निगम में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है
UP की सियासत में पिछले 15 दिन में क्या-क्या हुआ ?
- 27 मई को अचानक मध्य प्रदेश का दौरा खत्म करके उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यूपी पहुंची थीं।
- राज्यपाल के आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।
- एक जून को BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह लखनऊ पहुंचे।
- बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह ने यूपी के कैबिनेट मंत्रियों और संगठन के नेताओं से मुलाकात की।
- 5 और 6 जून को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीएल संतोष, राधा मोहन सिंह से यूपी की रिपोर्ट ली।
- 5 जून की शाम को जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
- 9 जून को कांग्रेस के दिग्गज नेता और राहुल गांधी के करीबी जितिन प्रसाद BJP में शामिल हो गए।
- 10 जून को योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे और यहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
- 11 को योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात की। राष्ट्रपति से भी मिलेंगे।
एक दिन पहले ही शाह और जितिन प्रसाद से मिले
योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम करीब चार बजे दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वहीं, दूसरी ओर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि योगी से मिलने से पहले नड्डा और पीएम मोदी ने यूपी को लेकर करीब दो घंटे तक बातचीत की। इसमें संगठन, सरकार और कैबिनेट प्रस्ताव को लेकर चर्चाएं हुईं। देर रात हाल ही में कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने यूपी भवन में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।
अनुप्रिया और संजय निषाद भी शाह से मिले, नजर मंत्रिमंडल विस्तार पर
गुरुवार को ही अमित शाह से अपना दल (एस) की अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने मीटिंग की। दोनों अलग-अलग समय पर शाह से मिलने पहुंचे थे। सूत्रों ने भास्कर को बताया कि अनुप्रिया ने शाह के सामने मोदी कैबिनेट में शामिल होने को लेकर प्रस्ताव दिया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में अपने पति आशीष पटेल को शामिल करने की शर्त भी रखी। अपना दल एस के कुछ अन्य नेताओं को यूपी के अलग-अलग आयोग और निगमों में सदस्य बनाने को भी कहा। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर भी लंबी बातचीत हुई। उधर, संजय निषाद ने भी यूपी में कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत की। बताया जाता है कि संजय ने शाह के सामने मांग रखी की उन्हें भी कैबिनेट में शामिल किया जाए।
पूर्व मंत्री ने BJP पर साधा निशाना
योगी के दिल्ली पहुंचते ही BJP की सहयोगी पार्टी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। ओम प्रकाश राजभर ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘भाजपा डूबती हुई नैया है। जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाए पर हम सवार नहीं होंगे। जब चुनाव नजदीक आता है तब इनको पिछड़ो की याद आती है। जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से लाकर बना देते है। हम जिन मुद्दों को लेकर समझौता किए थे, साढ़े चार साल बीत गया एक भी काम पूरा नहीं हुआ।’ ओमप्रकाश ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। कहा कि अगर राष्ट्रपति यूपी के 24 करोड़ जनता को बचाना चाहते हैं तो ये जरूरी है।
योगी और दिल्ली के बीच तनातनी का बड़ा कारण अलग पूर्वांचल! विधानसभा चुनाव से पहले अलग राज्य की अटकलें
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के बीच तनातनी की अटकलें चल रही हैं। सियासी हलकों में इसका कारण उत्तर प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन और कैबिनेट विस्तार बताया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे एक और कहानी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेतृत्व उत्तर प्रदेश का विभाजन कर अलग पूर्वांचल राज्य बनाने पर विचार कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और पूर्व नौकरशाह एके शर्मा को उत्तर प्रदेश भेजने और उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाने को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। शर्मा कुछ समय से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना प्रबंधन संभाल रहे हैं।
जानकारों के मुताबिक, अगर पूर्वांचल बना तो गोरखपुर भी नए राज्य में ही आएगा जो योगी का गढ़ है। योगी 1998 से 2017 तक पांच बार गोरखपुर से लोकसभा सांसद रहे। योगी गोरक्षपीठ के महंत भी हैं। इसका केंद्र गोरखपुर में ही है।
पूर्वांचल में 23 से 25 जिले और 125 विधानसभा सीटें हो सकती हैं
सूत्रों के मुताबिक पूर्वांचल में गोरखपुर समेत 23 से 25 जिले शामिल हो सकते हैं। इसमें 125 विधानसभा सीटें भी होंगी। कहा जा रहा है कि इन पहलुओं को लेकर योगी खेमा सहमत नहीं है। गौरतलब है कि अलग पूर्वांचल, बुंदेलखंड और हरित प्रदेश की मांग लंबे समय से चल रही है। हालांकि, पहले योगी सरकार ने पूर्वांचल के विकास के लिए 28 जिलों का चयन किया था।
पूर्वांचल जीतने वाला ही UP की सत्ता पर होता है काबिज
मानना है कि UP की सत्ता का रास्ता पूर्वांचल से ही होकर जाता है। जिसके पास पूर्वांचल में अधिक सीटें आईं, वही यहां की सत्ता पर काबिज होता है। बीते 27 साल में हुए चुनावों को देखें तो पूर्वांचल का मतदाता कभी किसी एक पार्टी के साथ नहीं रहा। 2017 में 27 साल बाद भाजपा को प्रचंड बहुमत तो मिला, लेकिन 10 जिलों में वह फिर भी कमजोर है।
1991 में BJP ने जीती थीं 82 सीटें
राममंदिर लहर के बीच 1991 में जब भाजपा पहली बार UP की सत्ता पर काबिज हुई तो 221 सीट लेकर आई थी। चूंकि उस समय परिसीमन नहीं हुआ था तो पूर्वांचल की 28 जिलों में कुल 152 में से 82 सीट पर भगवा लहराया था। जबकि यह सर्वविदित है कि उसके बाद साल दर साल भाजपा का प्रदर्शन कमजोर होता गया। 1991 के बाद 2017 में भाजपा को पूर्वांचल की 28 जिलों की 164 विधानसभा सीट में से 115 सीट मिली थीं, जो कि भाजपा का अब तक का रिकॉर्ड है।
10 जिलों में भाजपा को जोर देना होगा
28 जिलों में शामिल 10 जिलों में भाजपा अभी भी कमजोर है। जबकि समाजवादी पार्टी का दबदबा बना हुआ है। कुछ जिले ऐसे हैं जहां 2017 में भाजपा ने बढ़त बनाई है, लेकिन 2022 चुनावों में यह बढ़त बनी रहे इस बात पर आशंका है। इन दस जिलों में शामिल 3 जिलों में परिसीमन के बाद सीटों की गिनती में फेरबदल हुआ है।
पूर्वांचल में क्यों कमजोर पड़ जाती है भाजपा?
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा कहते हैं, ‘भाजपा का पूर्वांचल में कोई वोट बैंक नहीं है। पूर्वांचल में चुनावों के दौरान धर्म और जातिवाद दोनों चलता है। यही वजह है कि कभी ब्राह्मण-दलित-मुस्लिम समीकरण के बहाने बसपा और कभी M-Y (मुस्लिम-यादव) समीकरण के बहाने सपा ने यहां बहुमत प्राप्त किया। इसी तरह जब हिंदुत्व का भाव भाजपा ने जगाया तब भाजपा को बहुमत मिला।’
मिश्रा कहते हैं, ‘1991 के बाद भाजपा इसीलिए कमजोर पड़ी, क्योंकि उसके पास ऐसा कोई मुद्दा या कोई समीकरण नहीं था जिससे वह हिंदुत्व का एजेंडा खड़ा कर सके। 1991 में जब हिंदुत्व का मुद्दा भाजपा ने उठाया तो उसे बहुमत मिला। 2014 में जब नरेंद्र मोदी PM बने तो 2017 में एक बार फिर हिंदुत्व के एजेंडे के बहाने ही पूर्वांचल को बहुमत मिला। चूंकि 1991 के बाद भाजपा का संगठन भी काफी कमजोर था जो अब मजबूत बन गया है।’
बंटवारे की चर्चा को यूपी की सियासत से मिला बल
उत्तर प्रदेश का विभाजन कर अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की अटकलों को यूपी कि सियासत में पिछले कुछ दिनों में हुए घटनाक्रम ने और बल दिया है। राजधानी लखनऊ में हुए घटनाक्रम को अगर आप ध्यान से देखें तो तस्वीर थोड़ी और साफ होगी। 6 जून को यूपी प्रभारी राधामोहन ने लखनऊ में राज्यपाल आनंनदी बेन पटेल और विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित से मुलाकात की। जाहिर है इस मुकालात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया।
जानकार भी कहते है कि यूपी प्रभारी का राज्यपाल या विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात किसी प्रोटोकाल का हिस्सा नही होता। ऐसे में जब सियासी गर्माहट तेज हो तो फिर राधामोहन का दिल्ली से आकर सूबे के संवैधानिक पद पर बैठे लौगों से मुलाकात का मतलब क्या है?
दुसरा बड़ा घटनाक्रम सीएम योगी का दिल्ली में गृहमंत्री से करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात करना। कहा जा रहा कि कि सिर्फ मंत्रिमंडल विस्तार के लिए सीएम गृहमंत्री से इतनी लंबी चर्चा क्यों करेंगे? फिलहाल अमित शाह न तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और न ही यूपी के प्रभारी।
जानकार कहते हैं कि जिन दो लोगों से राधामोहन ने लखनऊ में मुाकात की, राज्यों के बंटवारे में उनकी भूमिका होती है। साथ ही राज्यों इसमें सबसे बड़ी भूमिका केंद्रीय गृह मंत्रालय की होती है। राधामोहन की लखनऊ में मुलाकातों को बाद कल सीएम योगी का गृहमंत्री से चर्चा करना यूपी के बंटवारे की अटकलों को और बल दे रहा है। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जो काम मायावती नहीं कर पाईं क्या वह बीजेपी यूपी में कर दिखाएगी?
बंटवारे को लेकर क्या कहते है जानकर
यूपी के वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि लाल कहते है किसी भी राज्य के बंटवारें में केंद्रीय गृह मंत्रालय की भूमिका बड़ी होती है। साथ ही उस राज्य के राज्यपाल भी गोपनीय रिपोर्ट केंद्र को भेज कर राज्य की बंटवारे की संस्तुति कर सकते है। चूकि बंटवारे का प्रस्ताव राज्य के दोनों सदनों से पास करा कर केंद्र को भेजना होता है लिहाजा विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका भी जरुरी है।
हालांकी, यह भी कहा जा रहा है कि अभी यूपी का बंटवारा होना थोड़ा मुश्किल है। चुनाव में करीब 8 महीने बचे हैं जबकी बंटवारे और परशिमन में एक लंबा वक्त लगता है। किसी भी राज्य का बंटवारा वहां होने वाले चुनाव से करीब एक या डेढ़ साल पहले कर दिया जाता है, और यूपी तो आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा प्रदेश है।