Newsportal

तेजस से लैस विमानों का बेड़ा 18 स्क्वाड्रन फ्लाइंग बुलेट आज शामिल होगा, एयर चीफ मार्शल भदौरिया सुलूर एयरबेस से उड़ान भरेंगे

0 102

कोयंबटूर. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया आज एयरफोर्स के नंबर 18 स्क्वाड्रन फ्लाइंग बुलेट को उड़ाकर इसका संचालन शुरू करेंगे। कोयंबटूर के सुलूर एयरबेस से ये उड़ान भरी जाएगी। यह स्क्वाड्रन एलसीए तेजस एफओएस विमान से लैस होगा और एलसीए तेजस को उड़ाने वाला दूसरा स्क्वाड्रन होगा।

भदौरिया ने अब तक राफेल लड़ाकू विमान सहित 28 से ज्यादा तरह के विमानों को उड़ाया है। भदौरिया क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं।

1971 की जंग में 18वीं स्क्वाड्रन की अहम भूमिका रही थी
तेजस से लैस दूसरी और वायुसेना की 18वीं स्क्वाड्रन की स्थापना 1965 में की गई थी। पाकिस्तान के साथ 1971 की जंग में इसकी अहम भूमिका रही थी। इस स्क्वाड्रन को 15 अप्रैल 2016 को हटा दिया गया था। इससे पहले इसमें मिग-27 विमान शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.