ड्रैगन की चालबाजी:लैब थ्योरी को ढंकने के लिए चीन फिर लाया चमगादड़ थ्योरी, 24 तरह के नए कोरोनावायरस मिले
वुहान की लैब से कोरोनावायरस लीक होने के आरोप झेल रहा चीन एक बार फिर चमगादड़ थ्योरी लेकर आया है। चीनी शाेधकर्ताओं काे चमगादड़ों में 24 तरह के नए कोरोनावायरस मिले हैं। इनमें से चार उसी सॉर्स-सीओवी-2 जैसे हैं, जिनकी वजह से पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैली है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अध्ययन के लिए नमूने मई, 2019 से लेने शुरू किए गए थे। जबकि नवंबर में चीन के वुहान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया था। ‘सेल’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में शाडॉन्ग यूनिवर्सिटी के शाेधकर्ताओं ने यह शोध किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि एक वायरस सार्स-सीओवी-2 से काफी हद तक मिलता-जुलता है।
इसके स्पाइक प्रोटीन में ही कुछ अंतर है, जिनके जरिए वायरस कोशिकाओं से जुड़ता है। इससे पता चलता है कि चमगादड़ों में सार्स-सीओवी-2 जैसे कोरोनावायरस पनप रहे हैं। कुछ जगहों पर ये ज्यादा हो सकते हैं।
चीन की लैब से वायरस लीक होने का आरोप
चीन में चमगादड़ों से जुड़ा यह अध्ययन ऐसे वक्त सामने आया है, जब कोरोना महामारी को लेकर चीन पर तमाम आरोप लग रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच की मांग की जा रही है। विभिन्न खबरों और खुफिया रिपोर्टों में बताया गया है कि चीन के वुहान शहर में स्थित विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से कोरोना लीक हुआ। इसके बाद यह पूरी दुनिया में महामारी की तरह फैला।