Newsportal

ड्रग्स केस में रिया सलाखों के पीछे:NCB के बैरक में रातभर टहलती रही रिया, अब 14 दिन के लिए भायखला जेल में शिफ्ट किया गया, जमानत के लिए फिर अर्जी लगाई

लॉकअप में रिया चक्रवर्ती पूरी रात ठीक से सो नहीं पाई, वह रात में कई बार उठी और टहलती हुई नजर आई निचली अदालत ने रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है, इससे पहले एनसीबी ने उन्हें मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया था

0 174

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के लॉकअप से भायखला जेल में शिफ्ट किया। इससे पहले उसने रात लॉकअप में बिताई। दरअसल, एनसीबी ने रिया को कल दोपहर गिरफ्तार किया था। इसके बाद देर शाम कोर्ट में पेशी हुई। निचली अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जेल रूल बुक के मुताबिक, शाम को जेल में कैदियों की गिनती के बाद नए कैदी को नहीं लिया जाता। इसलिए उन्हें मंगलवार रात को एनसीबी के लॉकअप में रखा गया। सूत्रों के मुताबिक, लॉकअप में रिया पूरी रात ठीक से सो नहीं पाई। वह रात में कई बार उठी और बैरक में टहलती हुई नजर आई।

रिया और शोविक ने जमानत के लिए फिर अपील की
इस बीच, रिया और उसके भाई शोविक ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए फिर याचिका लगाई है। उनके वकील सतीश मानशिंदे ने इसकी पुष्टि की है। रिया पर ड्रग्स लेने, सुशांत को ड्रग्स देने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं। रिया का रोल ड्रग्स के ट्रांसपोर्टेशन और जमा करने वाले सिंडिकेट के सदस्य के तौर पर दिखाया गया है। हालांकि, रिया ने अपने स्टेटमेंट में ये माना है कि वो ड्रग्स का सेवन करती थीं।

रिया से 3 दिन पूछताछ चली
एनसीबी की टीम ने उनसे तीन दिन पूछताछ की। उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। ड्रग्स मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले रिया के भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कर्मचारी रहे दीपेश सावंत, ड्रग पैडलर अब्देल बासित परिहार, जैद विलात्रा और कैजिन इब्राहिम समेत 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

सतीश मानशिंदे ने कहा- तीन एजेंसीज एक लड़की के पीछे पड़ी हैं
गिरफ्तारी के बाद रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि केंद्र की तीन एजेंसियां एक महिला के पीछे इसलिए पड़ी हैं, क्योंकि वह एक ड्रग एडिक्ट शख्स से प्यार करती थी, जिसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था। गलत तरीके से ली गई दवाइयों की वजह से उस शख्स ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले बलार्ड एस्टेट में एनसीबी दफ्तर से बाहर आकर एनसीबी के वाहन में बैठते समय रिया ने वहां जुटे मीडियाकर्मियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। काले लिबास में सुबह 10:30 बजे रिया एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं।

सुशांत की बहन ने कहा- भगवान हमारे साथ है
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट में कहा, ‘भगवान हमारे साथ हैं।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा,”मृत व्यक्ति बोल नहीं सकता इसलिए किसी मृत पर आरोप लगाना शर्म की बात है।”

ड्रग रैकेट पर शिकंजा कसने की तैयारी:रिया, शोविक और ड्रग पेडलर्स से पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने 24 संदिग्धों की लिस्ट बनाई, इनमें बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल

ड्रग मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार कर चुकी है। इनसे पूछताछ के आधार पर संदिग्धों की लिस्ट तैयार की गई है। (फाइल फोटो)
  • दिल्ली और गोवा में उतरते हैं ड्रग्स के बड़े कंसाइनमेंट; इसके बाद पेडलर्स के जरिए होती है सप्लाई
  • रिया, उसके भाई शोविक और मुंबई के चार प्रमुख ड्रग पेडलर्स ने ड्रग माफिया के बार में जानकारी दी है

अभिनेता सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक समेत कुछ ड्रग पेडलर्स को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) गिरफ्तार कर चुकी है। एनसीबी के मुताबिक, रिया, शोविक के अलावा चार ड्रग पैडलर्स से पूछताछ के आधार पर 24 से ज्यादा संदिग्धों की लिस्ट बनाई गई है। इनमें ड्रग सिंडिकेट के किंगपिन यानी बड़े नाम, पैडलर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हैं। ये लोग गांजे से लेकर कोकीन तक मुहैया कराते हैं। अब एनसीबी इन सभी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। इन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किए जा सकते हैं।

ड्रग सिंडिकेट में शामिल लोगों की लिस्ट भी तैयार
रिया, शोविक और चार ड्रग पेडलर्स से पूछताछ के बाद एनसीबी ने 24 से ज्यादा लोगों की लिस्ट बनाई है, जिन पर ड्रग सिंडिकेट में शामिल होने का शक है। इनमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं। एनसीबी के मुताबिक, रिया और शोविक ड्रग सिंडिकेट के एक्टिव मेंबर्स हैं।

दिल्ली और गोवा में उतरते हैं बड़े कंसाइनमेंट, कनाडा से जुड़े हैं तार
2 सितंबर को ड्रग ट्रैफिकर फयाज अहमद को एनसीबी ने गोवा से गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में फयाज ने भी बॉलीवुड और ड्रग माफिया को लेकर खुलासे किए थे। फयाज ने बताया था कि कुछ दिनों पहले ही ड्रग्स का एक बड़ा कंसाइनमेंट नई दिल्ली के फॉरेन पोस्ट ऑफिस में आया था। इसे कनाडा के रहने वाले दान पटेल नाम के शख्स ने भेजा था। फयाज के मुताबिक, आमतौर पर ड्रग्स के बड़े कंसाइनमेंट दिल्ली या फिर गोवा के कैलंगुट-अंजुना रोड स्थित एक दुकान पर आते हैं। यहां से मुंबई में एक्टिव पेडलर्स तक भेजे जाते हैं। एक ग्राम बड की कीमत 5 हजार से 6 हजार रुपए तक होती है। इसका खुलासा एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने किया था, जिन पर रिया मामले की जांच का जिम्मा है।

अमेरिका में भी पकड़ा गया था रैकेट, बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया था
सितंबर 2019 में अमेरिका की ड्रग एन्फोर्समेंट एजेंसी (डीईए) ने एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था। उस वक्त इसमें इंडियन कनेक्शन सामने आया था। आरोप लगा था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का एक पूर्व सहयोगी और भारत की एक दवा कंपनी भी रैकेट में शामिल है। इस दवा कंपनी में मैंड्रेक्स और एफेड्रिन जैसे ड्रग बनाए जाते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.