Newsportal

टोक्यो के 51.7% लोग अगले साल होने वाले ओलिंपिक के विरोध में, कहा- कोरोनावायरस की वजह से गेम्स टाल दिए जाएं तो बेहतर

0 94

टोक्यो. टोक्यो के आधे से ज्यादा लोग नहीं चाहते कि अगले साल ओलिंपिक हों। एक सर्वे के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण टोक्यो के लोग चाहते हैं कि 2021 में होने वाले गेम्स या तो टाल दिए जाएं या फिर कैंसिल कर दिए जाएं। जापान के क्योडो न्यूज और टोक्यो एमएक्स टेलीविजन ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के आयोजन को लेकर 26 से 28 जून तक सर्वे किया। सर्वे के अनुसार, टोक्यो के 51.7% लोग आयोजन का विरोध कर रहे हैं। इतने लोग चाहते हैं कि गेम्स पोस्टपोन या कैंसिल हो जाएं। जबकि 46.3% लोग ओलिंपिक होते देखना चाहते हैं।

क्या कहता है सर्वे

46.3% : लोग ओलिंपिक होते देखना चाहते हैं
51.7% : लोग नहीं चाहते आयोजन हो
2% : लोग इस मामले में कोई राय नहीं देना चाहते

27.7% लोगों का मानना कि गेम्स कैंसिल हो जाएं
51.7% में से 27.7% लोग चाहते हैं कि गेम्स कैंसिल हो जाएं। 24% लोग चाहते हैं कि ओलिंपिक को फिर स्थगित कर दिया जाए। ओलिंपिक मार्च में अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिए गए थे। गेम्स 23 जुलाई से होने हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.