Newsportal

टेस्टिंग बढ़ाकर कोरोना रोकने पर जोर:मोदी ने कहा- आज भारत में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं, आने वाले दिनों में हर दिन 10 लाख टेस्ट करने की कोशिश हो रही है

आज से नोएडा, मुंबई और कोलकाता में नई टेस्टिंग फैसिलिटी की शुरूआत देश में कोरोना के केस 14 लाख से ज्यादा हुए, रिकवरी रेट 64.19 फीसदी

0 168

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना के दौरान हर कोई को सिर्फ एक संकल्प के साथ जुटाना है कि एक-एक भारतीय को बचाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तीन शहरों- नोएडा, मुंबई और कोलकाता में कोरोना टेस्टिंग के हाई थ्रूपुट (ऑटोमेटेड) सेंटर्स की शुरुआत की। इनमें एक दिन में 10 हजार सैंपल टेस्ट किए जाएंगे। मोदी ने कहा- आज भारत में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं। आने वाले दिनों में 10 लाख टेस्ट हर दिन करने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान में हर कोई को सिर्फ एक संकल्प के साथ जुटाना है कि एक-एक भारतीय को बचाना है। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पीपीई किट मैन्युफैक्चरर है। सिर्फ 6 महीने पहले देश में एक भी मैन्युफैक्चरर नहीं था, आज 1200 से ज्यादा मैन्युफैक्चरर हर रोज 5 लाख से ज्यादा पीपीई किट बना रहे हैं। एक समय एन-95 मास्क भी बाहर से आते थे, आज रोज 3 लाख मास्क बन रहे हैं।

मोदी के संबोधन की मुख्य बातें

  • एक और बड़ा चैलेंज था, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए ह्यूमन रिसोर्स तैयार करना। आज अगर भारत की कोरोना से लड़ाई को देखकर दुनिया अचंभित है, तो उसका एक बड़ा कारण हमारे ये सोल्जर भी हैं। आज हमारे पास जागरुकता की कमी नहीं, साइंटिफिक डेटा का विस्तार हो रहा है। अब हमें राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव के स्तर पर डिमांड-सप्लाई को और दुरुस्त करना है।
  • हमें इस बात का ध्यान रखना है कि हमारे कोरोना योद्धा किसी तरह की थकान का शिकार नहीं हों। हमें नए और रिटायर जो भी प्रोफेसर आगे आना चाहते हैं, उन्हें जोड़ने के लिए भी लगातार काम करना होगा। आने वाले समय में बहुत सारे त्यौहार आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये उल्लास का कारण बनें, संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए हमें और सावधानी रखनी है।
  • ये भी देखना होगा कि उत्सव के समय गरीब परिवारों को परेशानी नहीं हो। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ समय पर पहुंचना चाहिए। देश में कोरोना के वैक्सीन के लिए तेजी से काम हो रहा है। तब तक हमें खुद भी बचना है और घरवालों को भी बचाना है। मुझे विश्वास है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।

इससे पहले, प्रधानमंत्री ऑफिस ने बताया था कि इन सेंटर्स के जरिए देश में कोरोना की टेस्टिंग में तेजी आएगी। साथ ही समय पर बीमारी का पता लगाने और इलाज शुरू करने में मदद मिलेगी। इस तरह संक्रमण फैलने से रोका जा सकेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी जुड़े
हाई थ्रूपुट टेस्टिंग फैसिलिटी के जरिए जांच में कम समय लगेगा और लैब के स्टाफ को भी संक्रमण वाले मेटेरियल से ज्यादा संपर्क में नहीं रहना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टेस्टिंग फैसिलिटी की शुरुआत की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी जुड़े।

देश में रिकवरी रेट 64.19%, डेथ रेट 2.30 फीसदी
रविवार को देश में कोरोना के मामले 14 लाख से ऊपर पहुंच गए। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अब देश में रिकवरी रेट 64.19% है। मतलब हर 100 मरीज में से 64 ठीक हो रहे हैं। दूसरी तरफ डेथ रेट 2.30% है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.