Newsportal

टेक गाइड:कोई चोरी-छिपे तो नहीं पढ़ रहा आपका वॉट्सऐप चैट, यह छोटी सी ट्रिक सामने ला देगी पूरी सच्चाई

0 97

  • इस ट्रिक से आप पता लगा पाएंगे कि कितने डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट ओपन है।
  • यह भी पता लगा पाएंगे कि किसी अन्य जीमेल अकाउंट में बैकअप सेव तो नहीं हो रहा।

कई बार मन में शंका बैठे जाती है कि कोई हमारी निगरानी तो नहीं कर रहा, चोरी-छिपे कोई प्राइवेट वॉट्सऐप चैट देख या पढ़ तो नहीं रहा या वॉट्सऐप अकाउंट हैक तो नहीं हो गया। क्योंकि टेक्नोलॉजी के इस दौर में लगभग हर चीज मुमकिन है। कई बार हम ऑफिस के सिस्टम पर जीमेल और वॉट्सऐप वेब यूज करते हैं और लॉग-आउट करना भूल जाते हैं। ऐसे में हैक होने का खतरा बढ़ जाता है।

अगर आपको भी यह डाउट है तो तुरंत क्लियर कर लेना बेहद जरूरी है। यह हम एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप अपने स्तर पर ही यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि किसी अन्य सिस्टम पर आपका वॉट्सऐप अकाउंट लॉगइन है या नहीं और किसी अन्य जीमेल अकाउंट में वॉट्सऐप बैकअप तो नहीं पहुंच रहा। चलिए शुरू करते हैं…

1. सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन कर ऊपर दिए थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।

2. उसके बाद WhatsApp Web ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब अगर आपका अकाउंट किसी सिस्टम पर लॉगइन नहीं होगा तो कैमरा QR कोड स्कैन करने के लिए तैयार रहेगा। (नीचे फोटो में आप देख सकते हैं।)

4. अगर वॉट्सऐप किसी अन्य सिस्टम पर भी ओपन या लॉगइन होगा, तो आपके सामने QR कोड स्कैन का ऑप्शन नहीं आएगा बल्कि उन सिस्टम की लिस्ट आ जाएगी, जहां-जहां आपका अकाउंट लॉग-इन या ओपन है। नोट- इस स्थिति में तुरंत Log Out from all devices पर क्लिक करें।

5. इसके बाद दोबारा थ्री-डॉट्स-> Settings->Chat ऑप्शन पर जाएं। यहां आपको सबसे नीचे Chat Backup का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

6. यहां आपको Google Accounts का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आपके अकाउंट के अलावा कोई और अकाउंट नहीं होना चाहिए। अगर कोई अनजान जीमेल अकाउंट लिस्ट में दिखाई दे रहा है तो उसे तुरंत हटा दें।

नोट- इस ट्रिक से आपको सिर्फ यह पता चलेगा कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट किसी अन्य सिस्टम पर ओपन तो नहीं है या किसी अन्य जीमेल अकाउंट में बैकअप सेव तो नहीं हो रहा है।

ट्रिक से आप वॉल्यूम बटन से टॉर्च, कैलकुलेटर, स्क्रीनशॉट, स्क्रीन स्प्लिट, कैमरा, वॉयस टाइपिंग, फुल स्क्रीन मोड, असिस्टेंट, कॉपी-पेस्ट और ऐप्स ओपन करने समेत कई सारे काम कम कर पाएंगे।
  • इस ट्रिक से वॉल्यूम बटन को अलग-अलग फंक्शन असाइन किए जा सकते हैं।
  • ट्रिक सिर्फ वॉल्यूम बटन पर ही काम करेगी ना की हार्डवेयर और पावर बटन पर।

कई बार फोन के कुछ स्पेसिफिक फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए हमें फोन के अंदर जाकर उन्हें ढूंढना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर अचानक लाइट चली जाए, तो फोन का टॉर्च ऑन करने के लिए पहले फोन ऑन करना होगा, टॉर्च का ऑप्शन ढूंढना होगा, तब जाकर हम टॉर्च इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, अगर अर्जेंट कोई कैलकुलेशन करने की जरूरत पड़ जाए तो फिर वही बोरिंग प्रोसेस- फोन ऑन करो, कैलकुलेटर ऐप ढूंढो और फिर इस्तेमाल करो।

लेकिन कैसा हो अगर फोन के वॉल्यूम बटन ये सारे काम कर दें। सुनने में भले ही ये अजीब लगे लेकिन ऐसा हो सकता है। आप अपने फोन के वॉल्यूम बटन को आवाज कम-ज्यादा करने के अलावा भी कई तरह के कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम यहां एक ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप वॉल्यूम बटन से टॉर्च, कैलकुलेटर, स्क्रीनशॉट, स्क्रीन-स्प्लिट, कैमरा, वॉयस टाइपिंग, फुल स्क्रीन मोड, असिस्टेंट, कॉपी-पेस्ट और ऐप्स ओपन करने समेत कई सारे काम कम कर पाएंगे। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि कैसे? तो चलिए शुरू करते हैं…..

1. सबसे पहले आपको फोन में Button Mapper App इंस्टॉल करना होगा। ऐप प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है। पहली बार ओपन करने पर ये कई तरह के परमिशन मांगेगी। परमिशन Allow करते हुए आगे बढ़े।

2. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा। इसमें Volume Button का ऑप्शन चुने।

3. क्लिक करने के बाद Volume up और Volume down ऑप्शन दिखाई देंगे, इनके कस्टमाइज ऑप्शन ऑन कर दें। दोनों में ही Single tap, Double tap और Long press ऑप्शन होंगे, इन ऑप्शन पर आप अलग-अलग फंक्शन असाइन कर पाएंगे।

4. उदाहरण के तौर पर अगर आप चाहते हैं कि वॉल्यूम-अप को सिंगल टैप करने पर स्क्रीनशॉट ले पाएं, वॉल्यूम-डाउन सिंगल टैप पर टॉर्च ऑन हो जाए, वॉल्यूम-अप को लॉन्ग प्रेस पर कैलकुलेटर ओपन हो और वॉल्यूम-डाउन बटन को लॉन्ग प्रेस करने से वॉट्सऐप ओपन हो। तो इन ऑप्शन पर क्लिक करके आपको ये फंक्शन असाइन करना होगा। जैसे की नीचे बताया गया है…

5. वॉल्यूम बटन से कोई भी ऐप खोलने के लिए आपको एप्लीकेशन का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। Bydefault यहां एक्शन सिलेक्ट रहता है। जैसे की नीचे बताया गया है।

नोट- ये ट्रिक फोन के वॉल्यूम बटन पर ही काम करेगी। इससे हार्डवेयर बटन या पावर बटन को फंक्शन असाइन नहीं किए जा सकते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.