Newsportal

जालंधर की 4 नर्सों समेत पंजाब में 34 नए केस, इनमें 16 मरीज 4 परिवारों से

0 71

लुधियाना. सूबे में सोमवार को कोरोना के 34 नए केस आए। इनमें 16 मरीज 4 परिवारों से हैं। सूबे में अब संक्रमितों की संख्या 2215 हो गई है। सोमवार को जालंधर में 16, अमृतसर में 6, पठानकोट में 5, लुधियाना में 2, कपूरथला, मोहाली, संगरूर, तरनतारन और पटियाला में 1-1 केस आया। जालंधर में 24 दिन बाद एक साथ 16 पॉजिटिव केस आए। इससे पहले 1 मई को 16 केस आए थे।

सोमवार को आए 16 मरीजों में 15 एक-दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इनमें सिविल अस्पताल की 4 नर्सें, दादा कॉलोनी के 5 प्रवासी, लाजपत नगर के रहने वाले कारोबारी के परिवार के 3 सदस्य, 2 उनके करीबी व 1 नौकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरु अमरदास नगर में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।

अमृतसर में जिन 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें 4 रविवार को पॉजिटिव आए बेकरी मालिक के परिवार से हैं। 2 पालम काॅलोनी के पॉजिटिव मरीज के परिवार से हैं। पठानकोट में जिन  5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें विष्णु नगर लमीनी के एक परिवार  की 4 साल की बेटी समेत 4 सदस्य हैं। एक अन्य महिला है।

तरनतारन में मुंबई से और कपूरथला में महाराष्ट्र से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संगरूर में आशा वर्कर, मोहाली में महिला और  पटियाला के राजपूरा में गर्वभती पॉजिटिव पाई गई।

8 जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं
सूबे में 8 जिलों में कोई एक्टिस केस नहीं है। इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, फतेहगढ़, मानसा, रोपड़, मोगा, नवांशहर और फरीदकोट है। वहीं, रविवार को कोरोना मुक्त हुए संगरूर और माेहाली में फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है।

लुधियाना में पूरी आरपीएफ बटालियन क्वारैंटाइन
लुधियाना में आरपीएफ के 57 मुलाजिमों के पॉजटिव आने के बाद अब पूरी बटालियन के 97 मुलाजिमों को होम क्वारैंटाइन कर दिया है। अब रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए 40 एक्स सर्विसमैन व 15 बाहरी जिलों के मुलाजिम तैनात किए हैं।

पंजाब की स्थिति

लॉकडाउन-2 : 3 मई तक
1149 मरीज थे सूबे में कुल।
122 मरीज ठीक हो चुके थे।
23 लोगों की मौत हुई थी।
लॉकडाउन-3… 4 मई से 15 मई
867 नए मरीज आए 12 दिन में।
608 मरीज ठीक हुए 12 दिन में।
14 लोगों की इस दौरान मौत हुई।
लॉकडाउन-4… 16 मई से 31 मई
199 मरीज आ चुके हैं 25 मई तक।
1230 मरीज किए डिस्चार्ज।
की मौत, इनमें ढाई माह का बच्चा भी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.