Newsportal

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर / कुलगाम के निपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया; 13 दिन में 25 आतंकी ढेर

10 जून को शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी मारे गए थे 11 जून को पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड नार्को-टेरर रैकेट भी पकड़ा गया

0 74
कुलगाम. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने शनिवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को मार गिराया। 2 पिस्टल और 3 ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सिक्योरिटी फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इस बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर संदिग्ध चीज मिली
आर्मी की रोड ऑपरेटिंग पार्टी को पोपचन के पास कुछ संदिग्ध चीज नजर आई। इसके बाद वहां ट्रैफिक रोक दिया गया। बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड ने जांच शुरू कर दी है।

13 दिन में 8 एनकाउंटर

1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।

3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।

7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।

8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।

10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर

13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।

पिछले 2 हफ्ते में आतंकी संगठनों के 6 टॉप कमांडर ढेर
पिछले दिनों हुए एनकाउंटर में रियाज नायकू समेत 6 टॉप कमांडर मारे गए। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक कश्मीर इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर आतंकी ठिकानों में 150-250 आतंकी हो सकते हैं। जम्मू इलाके में 125-150 आतंकियों के होने का अनुमान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.