Newsportal

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर / शोपियां के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया; 4 दिन में 14 दहशतगर्द ढेर

0 171

जम्मू-कश्मीर. शोपियां जिले के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन अभी जारी है। दहशतगर्दों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले सोमवार को शोपियां के पिंजोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को ढेर किया था। रविवार को शोपियां के ही रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए थे।

10 दिन में 7 एनकाउंटर, 23 आतंकी मारे गए
इंटेलीजेंस एजेंसी ने पिछले महीने पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ का अलर्ट किया था। उसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।

3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।

7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।

8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।

10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर

2 हफ्ते में आतंकी संगठनों के 6 टॉप कमांडर ढेर
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले दो हफ्ते में सुरक्षा बलों ने 9 एनकाउंटर में जितने आतंकी मारे उनमें 6 टॉप कमांडर थे। डीजीपी ने बताया कि कश्मीर इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर आतंकी ठिकानों में 150-250 आतंकी हो सकते हैं। जम्मू इलाके में 125-150 आतंकियों के होने का अनुमान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.