चुनाव में संक्रमित और 65 साल से ऊपर के लोग पोस्टल बैलट से वोट डाल सकेंगे; 6 जुलाई से दर्शकों के लिए खुलेंगी ऐतिहासिक धरोहरें, देश में 6.06 लाख केस
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते चुनाव आयोग ने वोटिंग के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि संक्रमित मरीज, संदिग्ध मरीज और 65 साल से ऊपर आयु के लोग पोस्टल बैलेट से वोट डाल सकते हैं। आयोग ने यह बदलाव तब किए हैं, जब अक्टूबर और नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
उधर, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि 6 जुलाई से देशभर की ऐतिहासिक धरोहरें, म्यूजियम दर्शकों के लिए खोल दी जाएंगी। आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी एएसआई के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया। तय हुआ है कि इसके लिए एक डिटेल गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। ऐतिहासिक धरोहरों में ताज महल, मेहरानगढ़ का किला, कुतुब मिनार, आगरा का किला, चित्तौड़गढ़ का किला, लाल किला आदि शामिल हैं।
केजरीवाल ने प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को देश के पहले प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘प्लाज्मा डोनेशन के लिए राज्य सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं। कोई भी स्वस्थ हुआ मरीज 14 दिन के बाद प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। उम्मीद है कि प्लाज्मा थैरेपी से मौतों की संख्या में कमी आएगी। प्लाज्मा बैंक आज से शुरू हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि यह तब कामयाब होगा जब कोरोना मरीजों के लिए लोग उनका प्लाज्मा दान करेंगे। जिनकी उम्र 18 से 50 साल के बीच है और वजन 50 किग्रा से कम नहीं है। वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं।