Newsportal

चीन पर 3 दिन में राहुल का तीसरा बयान / ऑल पार्टी मीटिंग से पहले बोले- सरकार गहरी नींद में थी, हमारे जवानों ने इसकी कीमत चुकाई

राहुल ने गुरुवार को सरकार से पूछा था- जवानों को बिना हथियार शहीद होने क्यों भेजा? प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के मुद्दे पर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है

0 278

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत-चीन झड़प के मुद्दे पर लगातार तीसरे दिन सरकार पर निशाना साधा है। चीन के मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग से पहले राहुल ने 3 बातें कहीं…
1. गलवान में चीन का हमला सोची-समझी साजिश थी।
2. सरकार गहरी नींद में थी, उसने समस्या को नहीं समझा।
3. शहीद हुए जवानों ने इसकी कीमत चुकाई।

Rahul Gandhi

@RahulGandhi

It’s now crystal clear that:

1. The Chinese attack in Galwan was pre-planned.

2. GOI was fast asleep and denied the problem.

3. The price was paid by our martyred Jawans

राहुल ने गुरुवार को भी सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि हमारे जवान बिना हथियारों के शहीद होने के लिए क्यों भेज दिए गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

Rahul Gandhi

@RahulGandhi

कौन ज़िम्मेदार है?

एम्बेडेड वीडियो

राहुल ने दो दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सीधे सवाल किए थे। रक्षा मंत्री ने कहा था कि गलवान वैली में हमारे सैनिकों के शहीद होने से दुखी हैं। राहुल ने उनसे पूछा कि आप चीन का नाम क्यों नहीं ले रहे। भारतीय सेना को बेइज्जत क्यों कर रहे हैं?

Rahul Gandhi

@RahulGandhi

If it was so painful:

1. Why insult Indian Army by not naming China in your tweet?
2. Why take 2 days to condole?
3. Why address rallies as soldiers were being martyred?
4. Why hide and get the Army blamed by the crony media?
5. Why make paid-media blame Army instead of GOI? https://twitter.com/rajnathsingh/status/1273145801573892104 

Rajnath Singh

@rajnathsingh

The loss of soldiers in Galwan is deeply disturbing and painful. Our soldiers displayed exemplary courage and valour in the line of duty and sacrificed their lives in the highest traditions of the Indian Army.

30.4 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

प्रधानमंत्री ने आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है
लद्दाख की गलवान वैली में सोमवार को चीन के सैनिकों से झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। चीन के भी 40 सैनिक मारे जाने की खबर है, हालांकि उसने यह कबूल नहीं किया है। चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.