Newsportal

चंडीगढ़ / दूसरे राज्यों से पंजाब आने वाले वाहन चालकों का बाॅर्डर पर चेक होगा मेडिकल सर्टिफिकेट : कैप्टन अमरिंदर सिंह

कोरोना का कहर / पंजाब में पहली बार 1 दिन में 6 मरे, अनलॉक-1 के 13 दिनों में 26 मौत

0 340

चंडीगढ़. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगों के सवालों के जवाब देते कहा कि जुलाई से लेकर सिंतबर तक यह बीमारी के पीक पर पहुंचने की आशंका है। पंजाब में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सूबे के बाॅर्डर से महज कुछ दिनों में ही 6500 वाहन आए हैं।

इनमें दिल्ली एवं हरियाणा से आने वाले लोग शामिल हैं। सरकार ने फैसला किया है कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को चेक किया जाएगा। पास और मेडिकल सर्टिफिकेट चेक होने के बाद इनको पंजाब में आने दिया जाएगा। संदिग्ध मरीज का उपचार कराया जाएगा।

जागरूक नागरिकों को देगी सरकार सम्मान

सरकार कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने को सम्मान योजना लाएगी। 7 तक हाथ धोने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टंेसिंग अपनाने पर ब्रांज, 15 दिन करने पर सिल्वर और 1 महीने करने पर गोल्ड सर्टिफिकेट्स देगी। इसके लिए लोगाें को अपनी फोटो सरकार को भेजनी होगी।

कोरोना मरीजों से ज्यादा फीस वसूलने वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस हो सकता है रद्द

पंजाब में करोना वायरस के मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलने वाले निजी अस्पतालों का अब लाइंसेस रद्द हो सकता है। क्योंकि विभाग के संज्ञान में ऐसे मामले लगातार आ रहे है। जिसके बाद विभाग की ओर से निजी अस्पतालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे दी गई है। जिसमें लाइसेंस तक रद्द करने की बात कही गई है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मरीजों के इलाज को लेकर सूबा सरकार जल्द ही इसकी फीस निर्धारित करेगी। लेकिन सरकार किसी भी कीमत पर गंभीर मरीजों का निजी अस्पतालों द्वारा शोषण नहीं करने देगी।

सिद्धू ने कड़े लहजे में कहा कि जहां पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए काम कर रहा है वहीं कुछ निजी अस्पताल असहाय मरीजों को लूटने का काम कर रहे हैं। उन्हींने कहा कि कुछ निजी अस्पताल मरीजों से काफी ज्यादा फीस वसूल रहे हैं। जबकि ऐसे अस्पतालों को कोविड से लड़ने के लिए अपना सहयोग देना चाहिए था। लेकिन यह अस्पताल मदद करने की बजाय मरीजों को लूटने में लगे हुए हैं।

जालंधर. लॉकडाउन-5 अनलॉक-1 में कोरोना बेकाबू हो गया है। पिछले 13 दिनों में 26 मौतें व 826 लोग संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को पहली बार 1 दिन में 6 मौतें हुईं और 88 नए केस आए। आंकड़ा अब 3170 और 72 मौतें हो चुकी हैं। एक मौत बाहर के व्यक्ति की है।

अमृतसर में कोरोना से 5 की मौत हो गई। इनमें सुरेश चोपड़ा (67) गुरु रामदास एवेन्यू मजीठा रोड, कमलेश शर्मा (75) गली जट्टांवाली, कमल किशोर खन्ना (73) लाहौरी गेट, कवल ठाकुर (72) व अवतार सिंह(63) शामिल हैं। संगरूर के मालेरकोटला में नसीर अहमद (65) की मौत हो गई।

तरनतारन में डॉक्टर, पठानकोट में एसएचओ की पत्नी व पटियाला में नर्स संक्रमित पाई गई। सबसे ज्यादा केस लुधियाना से 27 व अमृतसर से 19 आए। भिखीविंड में डाॅक्टर के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को सील कर दिया है।

17 पुलिस मुलाजिम भी संक्रमित

कोरोना से निपटने के लिए फ्रंट लाइन पर तैनात 7165 पुलिस मुलाजिमों में 17 मुलाजिम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी शनिवार को डीजीपी दिनकर गुप्ता ने दी। मुलाजिमों के सैंपल 1 जून के बाद से लिए गए थे। 17 मुलाजिमों में 14 जिला पुलिस के साथ संबंधित हैं। इनमें 1 रसोइया, 1 स्टेट आर्म्ड पुलिस, 1 आईआरबी और एक पीएचसी का मुलाजिम है। संगरूर में सबसे अधिक केस हैं।

कहां कितने केस: लुधियाना-27, अमृतसर-19,मोहाली-11, जालंधर, पठानकोट व संगरूर में 4-4, पटियाला-7, बरनाला-2, रोपड़-3, गुरदासपुर, फिरोजपुर, कपूरथला, तरनतारन, फतेहगढ़, बठिंडा, मुक्तसर में 1-1।

एएसआई की मौत, सुबह रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

तरनतारन में 55 वर्षीय एएसआई सुखदयाल सिंह की मौत हो गई। वह तरनतारन एसएसपी दफ्तर में स्पेशल ब्रांच में तैनात थे। शनिवार सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन शाम को रिपोर्ट निगेटिव आई। देर शाम संस्कार कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.