मोहाली. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गेहूं का आवंटन किया जा रहा है। परिवार के हर एक सदस्य को प्रति महीने के अनुसार से 5 किलो गेहूं दिया जा रहा है। प्रशासन की ओर से परिवारों का तीन महीने की गेहूं के साथ-साथ हर परिवार को तीन किलो दाल का आवंटन सोशल डिस्टेंसिंग में किया जा रहा है।