लॉस एंजेलिस (एजेंसी)। कोरोना वायरस के लक्षणों में मरीज के सूंघने की शक्ति के कम होने की वजह का पता लगाने में वैज्ञानिक काफी समय से जुटे हैं। एक जर्नल में छपे एक लेख में इसकी वजह के बारे में काफी कुछ बताया गया है। इसके मुताबिक चुहिया पर हुए प्रयोग के दौरान पाया गया है कि उसमें नोवेल कोरोना वायरस के होने के पीछे दो तरह के प्रोटीन चाहिए होते हैं। यही बाद में उसके सूंधने की शक्ति को प्रभावित भी करते हैं। शोध के मुताबिक अधिक उम्र के जानवरों और जवान जानवरों में इस तरह के प्रोटीन अधिक मात्रा में बनते हैं।
- अमेरिका के रेनो स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों के मुताबिक सूंघने की शक्ति से काफी हद तक किसी बीमारी के इलाज या उसकी जांच के बेहद करीब पहुंच जाते हैं।
- उनके मुताबिक नोवेल कोरोना वायरस, SARS-Cov-2 में अभी बहुत कुछ ऐसा है जो हमारे अब तक सामने नहीं आया है और जिसकी हमें जानकारी नहीं है। इसमें ये भी शामिल हैं कोरोना वायरस के लक्षण न दिखाई देने वाले लोग आखिर कैसे अपनी सूंधने की शक्ति को खोते जा रहे हैं।
- शोध के मुताबिक इंसानी शरीर में दो तरह के प्रोटीन की मौजूदगी से सेल्स बनाकरती हैं।