कोरोना देश में LIVE / यूपी में एक दिन में सबसे ज्यादा 583 मरीज मिले, तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार; देश में अब तक 3.60 लाख केस
मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो चुकी है। यहां स्वास्थ्यकर्मी झुग्गी बस्तियों की संकरी गलियों में जाकर लोगों की जांच में जुटे हैं। देश में मरने वालों की संख्या 12 हजार 66 हुई, मंगलवार को मौत का आंकड़ा 2004 बढ़ा तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार, महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे संक्रमित राज्य रेलवे ने कहा- देश में 960 कोविड आइसोलेशन कोच तैनात, दिल्ली को सबसे ज्यादा 503 मिले
कोरोना देश में LIVEदेश में अब तक 3.60 लाख केस
- देश में मरने वालों की संख्या 12 हजार 66 हुई, मंगलवार को मौत का आंकड़ा 2004 बढ़ा
- तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार, महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे संक्रमित राज्य
- रेलवे ने कहा- देश में 960 कोविड आइसोलेशन कोच तैनात, दिल्ली को सबसे ज्यादा 503 मिले♣
नई दिल्ली. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 60 हजार 795 हो गई है। बुधवार को उत्तरप्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 583 मरीज मिले और 30 लोगों की जान गई। तमिलनाडु में 2174 नए मरीज सामने आए। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया। तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद देश का दूसरा सबसे संक्रमित राज्य है।
उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मंगलवार को हुए टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जैन को बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं, आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी भी संक्रमित मिलीं। उन्हें घर में क्वारैंटाइन किया गया है। राजधानी में कोरोना की जांच फीस 2400 रुपए तय की गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की कोरोना संक्रमण के टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें पटना स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने कल बुखार और कफ की शिकायत की थी।
केजरीवाल में भी मिले थे कोरोना के लक्षण
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में कोरोना के लक्षण मिले थे। इसके बाद सावधानी के तौर पर वे आइसोलेशन में चले गए थे। तीन दिन के लिए उनकी सारी मीटिंग रद्द कर दी गई थी। यह जानकार आप सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर सभी के साथ साझा की थी।
मंत्री जैन ने ट्विटर पर लिखा था- जानकारी देता रहूंगा
बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद सत्येंद्र जैन ने अपनी तबीयत की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि तेज बुखार और ऑक्सीजन का लेवल गिरने के बाद देर रात राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। आपको जानकारी देता रहूंगा।
कोरोना मरीजों को राहत / दिल्ली में कल से नई रैपिड एंटीजन विधि से कोरोना जांच होगी, केंद्र के निर्देश पर टेस्टिंग फीस भी घटाकर 2400 रु. की गई
- गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के हालात पर उपराज्यपाल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ बैठक की थी
- अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने और जांच फीस तय करने के लिए हाईलेवल कमेटी बनाई थी
- गृह मंत्रालय ने कहा- नई जांच किट के लिए दिल्ली को प्राथमिकता दी गई, इसके लिए राजधानी में 169 सेंटर बने
नई दिल्ली. दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से लोगों को राहत मिली। गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर यहां कोरोना जांच फीस घटाकर 2400 रुपए की गई। गृह मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार से राजधानी में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से अप्रूव नई रैपिड एंटीजन विधि के जरिए टेस्टिंग शुरू होगी। इसके नतीजे जल्दी मिलेंगे।
शाह ने दिल्ली के हालात पर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाने और इसकी फीस घटाने पर फैसला लेने के लिए हाईलेवल कमेटी बनाई थी। जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी शामिल थे।
गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर फीस घटाने की जानकारी दी
मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, दिल्ली में ज्यादा टेस्टिंग और उनके नतीजे जल्द मिल जाएं, इसके लिए नई रैपिड एंटीजन विधि से जांच की जाएगी। जांच की नई व्यवस्था में दिल्ली को प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए राजधानी के अलग-अलग हिस्से में 169 सेंटर बनाए गए।
प्रवक्ता ने कहा कि संक्रमण पर लगाम कसने के लिए आईसीएमआर और दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट मैपिंग तेज की। उम्मीद है कि यह कवायद 20 जून तक पूरी कर ली जाएगी। केंद्र के निर्देश पर दिल्ली के 242 कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर सर्वे करने में जुटे हैं।
दिल्ली में 503 कोविड आइसोलेशन कोच भी तैनात
कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पतालों में बेड और इंफ्रास्ट्रक्टर की कमी न आए, इसके लिए दिल्ली सरकार ने कुछ होटलों को अस्पतालों से अटैच किया है। इसके अलावा रेलवे ने भी अपने 503 कोविड आइसोलेशन कोच आनंद विहार स्टेशन, सकूरबस्ती डिपो और सराह रोहिल्ला स्टेशन पर तैनात किए हैं। आइसोलेशन कोच के जरिए मरीजों के लिए 8000 बेड का इंतजाम हो गया है।
आईसीएमआर ने जांच फीस 4500 रु. तय की थी
पिछले महीने आईसीएमआर ने कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच फीस 4500 हजार रुपए तय की थी। इस दौरान राज्यों को मान्यता प्राप्त लैब के साथ फीस कम करने के लिए छूट दी गई थी।