Newsportal

कोरोना गाइडलाइन में Leg-Peg पार्टी: *विपिन मीतू, संजय बिसवाल, नंद लाल सिंगला, चरणजीत, गुरप्रीत बंटी, एमसी सुखराज औलख, एमसी रत्न राही, राम सिंह विर्क, मेघ राज, मेयर रमन गोयल के पति संदीप गोयल सहित 11 गिरफ्तार, जमानत पर रिहा*

अभी और अन्य आला नेताओं पर कसेगा शिकंजा, पार्टी में शामिल थे 40 से जायदा कांग्रेसी

0 160

 

बठिंडा में 23 अप्रैल को नगर निगम बठिंडा में पार्षदों की तरफ से शपथग्रहण करने व पदभार संभालने के बाद गोनियाना रोड में कांग्रेसी लीड़रों व पार्षदों की तरफ से आयोजित legpeg पार्टी के मामले में आखिरकार जिला पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मंगलवार को 12 कांग्रेसी लीडरों व पार्षदों के नाम एफआईआर में शामिल कर गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने जिला प्रशासन व राज्य सरकार की तरफ से कोविड-19 को लेकर जारी हिदायतों की अवहेलना की और रात्री कर्फ्यू के दौरान पैलेस में देर रात तक पार्टी की।
मामले में थाना थर्मल पुलिस का दावा है कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला लेकिन विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि पुलिस छापामारी से पहले वहां उपस्थित लोगों को अलर्ट कर दिया गया था जिससे वहां हाजिर दो सौ से करीब छापामारी से पहले ही फरार हो गए थे।

फिलहाल पुलिस ने आरंभिक जांच में पैलेस के मालिक राजीव कुमार वासी न्यू शक्ति नगर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था व इसके बाद अब कांग्रेसी लीडर विपिन कुमार वासी प्रताप नगर बठिंडा, संजय कुमार वासी आवा बस्ती मेन 80 फुट रोड बठिंडा, नंद लाल सिंगला वासी एचबीएन कालोनी बठिंडा, चरणजीत सिंह वासी खटीका वाला मुहल्ला बठिंडा, गुरप्रीत सिंह वासी रामबाग रोड बठिंडा, एमसी सुखराज औलख वासी मुलतानिया रोड बठिंडा, गुरमीत सिंह वासी मेन रोड परसराम नगर बठिंडा, एमसी रत्न राही वासी परसराम नगर बठिंडा, राम सिंह विर्क वासी अजीत रोड बठिंडा, जगपाल सिंह वासी परसराम नगर बठिंडा, मेघ राज वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा, मेयर रमन गोयल के पति संदीप गोयल वासी वीर कालोनी बठिंडा शामिल है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच चल रही है व अन्य रहते लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कारर्वाई की जाएगी। पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.