कोरोना की वैक्सीन बनाने पर पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू में वार्ता, कंबोडिया के पीएम से भी बातचीत
कोविड-19 से पैदा स्थितियों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने साथ मिलकर महामारी से मुकाबले वाली वैक्सीन विकसित करने पर भी चर्चा की। बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू को पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी।
सहयोग के क्षेत्रों में दवा और वैक्सीन विकसित करने को शोध का कार्य प्रमुख
मोदी ने ट्वीट कर कहा, दोस्त प्रधानमंत्री नेतन्याहू से शानदार बातचीत हुई। हमने कोरोना प्रकोप के बाद की दुनिया के लिए सहयोग बढ़ाने पर विचार किया। आने वाले दिनों में भारत और इजरायल का सहयोग और मजबूत होगा।
बाद में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार हुआ। जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे। सहयोग के क्षेत्रों में कोविड-19 से मुकाबले के लिए दवा और वैक्सीन विकसित करने को शोध का कार्य प्रमुख होगा। इसके अतिरिक्त कृषि अनुसंधान, स्वास्थ्य तकनीक, रक्षा क्षेत्र और सूचना प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। दोनों नेताओं ने जल्द-जल्द वार्ता कर संबंधों को मजबूत बनाने पर भी बल दिया।
PM Modi had a phone call today with PM Hun Sen of Cambodia. The two leaders discussed the #COVID19 pandemic. They agreed to continue the ongoing cooperation for helping each other’s expatriates and facilitating their evacuation: Prime Minister's Office (PMO) https://t.co/NDQDHk8vGZ
— ANI (@ANI) June 10, 2020