Newsportal

कोरोना काल में सिर्फ 2 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 1 लाख तक हो सकती है कमाई!

0 255

कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था काफी सुस्त हो गई है। लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगों की नौकरी चली गई। कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में (business idea in corona time) लोगों को पैसों की किल्लत होने लगी है। ऐसे में अगर आपके पास कुछ करने को नहीं है और आपके पास अपनी जमीन है, तो कम पैसे लगाकर अधिक फायदे वाला बिजनेस आपके पैसों की दिक्कत दूर कर सकता है। साथ ही ये आपको आत्मनिर्भर भी बनाएंगे। आइए जानते हैं आप कौन सा बिजनेस कर सकते हैं।

राख की ईंटें बनाने का बिजनस

बिजली संयंत्रों से निकलने वाली राख, सीमेंट और स्टोन डस्ट को मिलाकर ये ईंटें बनाई जाती हैं। ये बिजनस शुरू करने के लिए आपके पास करीब 100 गज जमीन होनी चाहिए। इस बिजनस में पैसे सिर्फ मशीन पर खर्च होते हैं। ये बिजनस आप 5-6 लोगों के साथ शुरू कर सकते हैं और हर महीने करीब 3000 ईंटें बना सकते हैं। इसमें करीब 2 लाख रुपए का निवेश होगा। तेजी से बिल्डिंग बनाने के काम में आपकी इन ईंटों का बिजनस खूब चल सकता है।

ऑटोमेटिक मशीन से और होगी कमाई

अगर आप इसके लिए ऑटोमेटिक मशीन लगाते हैं तो उससे कमाई काफी बढ़ जाएगी। इस ऑटोमेटिक मशीन की कीमत लगभग 10-12 लाख रुपए है। इसमें कच्चे माल को मिलाने से लेकर ईंट बनाने तक का पूरा काम मशीन खुद करती है और प्रति घंटे 1000 तक ईंटें बना सकती है। अगर आप ये ऑटोमेटिक मशीन लगा लेते हैं तो आप रोजाना की 3-4 लाख ईंटें बना सकते हैं। राख की ईंटें यानी फ्लाई ऐश ईटों के कारोबार से आप हर महीने 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

निवेश के लिए पैसा कहां से आएगा?

जब भी कोई शख्स कोई बिजनस शुरू करने जाता है तो उसके सामने पहली चुनौती पैसों की होती है। वैसे तो आप इस बिजनस को बैंक से लोन लेकर शुरू कर सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री रोजगार योजना, स्व रोजगार योजना, मुद्रा लोन जैसे विकल्प आपके लिए अधिक फायदेमंद साबित होंगे। यानी अगर आप बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो खुद सरकार की ओर से आपको मदद मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.