बठिंडा, के गांव जस्सी पौ वाली के पांस केनरा बैंक को लूटने की असफल कोशिश की गई लेकिन वहां रुपए निकलवाने गए इलेक्टोहोम्योपैथी डाक्टर मनदीप सिंह धूड़ियां की सर्तकता और बहादुरी के चलते लटने वाला युवक फरार हो गया। थाना कैंट के एसएचओ मामले की पुष्टी करते हैं वह कहते हैं कि उनके पास इस बाबत सूचना आई थी, एटीएम का शटर तोड़ा गया था। बहरहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर में अकलेमी रिसर्च लैब व दवाओं की फैक्ट्री में कार्यरत इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डाक्टर मनदीप सिंह धूड़िया कहते हैं कि वह शुक्रवार सांय 5 बजे को कुछ रुपए निकलवाने के लिए जस्सी पौ वली स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रुपए निकलवाने गए। वहां जा कर उन्होंने देखा तो एटीम को एक बड़े पेचकस की सहायता से कोई युवक खोल रहा था।
मनदीप कहते हैं कि पहले को उन्हें लगा कि कोई बैंक कर्मचारी ही है। जो एटीम को सही कर रहा है, लेकिा थोड़ी देर बार उन्हें मामला संदिगध लगा। एटीएम के बाहर एक बोलौरो गाड़ी खड़ी थी। मनदीप कहते हैं कि उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए युवक से रौब से बात की तो वह डर गया। इस दौरान उन्हें लगा कि युवक के पास कोई तेजधार हथियार या असला हो सकता है। इसके चलते वह एटीएम से कुछ दूर आ कर शोर मचाने लगे। इस पर वह युवक वहां से भाग निकला। इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। लोगों के इक्टठे होने पर डाक्टर मंदीप ने मामले में एसएसपी आफिस के अलावा 112 नंबर पर फोन कर दूरी इंफर्रमेशन नोट कराई। इस तरह एक इलेक्ट्रोहोमयोपैथी डाक्टर की बहादुरी से एक एटीएम लुटने से मच गया। अलकैमी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. डा. हरविंदर सिंह, सीईओ डा. परमिंदर सिंह ने डा. मंदीप की बहादरी पर उन्हें सम्मानित किया है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ परमिंदर पांडेय मुंबई ने डाक्टर मनदीप सिंह धूड़िया की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि जल्द ही उन्हें ईएच एफ की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
गांव जस्सी पौवाली के पास एटीएम को तोड़ने की फोटो, इस लूट के प्रयास को डा. मनदीप धूड़िया ने अपनी बहादुरी से विफल किया