कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ पेट्रोल पंप पर दिया धरना, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव टहल सिंह संधू ने मांग की कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जाए और अंतरराष्ट्रीय मूल्य के हिसाब से रेट तय हो।पीपीसीसी सचिव पवन मानी ने काला झंडा लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।
बठिंडा, 11 जून
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन की कड़ी में बठिंडा में कांग्रेसी नेताओं ने विभिन्न पेट्रोल पंपों के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनमानस प्रभावित हुआ है। कांग्रेस ने दर्जन भर स्थानों पर धरना-प्रदर्शन किया।
पीपीसीसी सचिव पवन मानी ने काला झंडा लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर, हरविंदर लड्डू, एफएंडसीसी मेंबर बलजिंदर ठेकेदार, विपन मीतू, सुखराज औलख, साधु सिंह ने भी शिरकत की। एक अन्य धरने में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव टहल सिंह संधू ने मांग की कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जाए और अंतरराष्ट्रीय मूल्य के हिसाब से रेट तय हो। सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें कम है लेकिन सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर लोगों को राहत नहीं दी।