Newsportal

कांग्रेस की कलह पर सुलह का एक और प्रयास:सोनिया, राहुल कराएंगे कैप्टन-सिद्धू का मेल-मिलाप, 20 को मीटिंग संभव; दोनों के मनमुटाव को दूर करने के लिए पहले वन-टू-वन

उम्मीद जताई जा रही है कि सिद्धू को पीपीसीसी चीफ, कैबिनेट मंत्री या कैंपेन प्रभारी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। फिर आमने-सामने बिठाकर होगी बात

0 157

पंजाब में कांग्रेस की अंतर्कलह मिटाने के लिए दिल्ली में एक और प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच दूरी मिटाने को लेकर हाईकमान 20 जून को दिल्ली में मीटिंग बुला सकता है।

सूत्रों का कहना है कि इस दौरान 3 मेंबरी कमेटी के सिफारिश के अनुसार सिद्धू को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर भी विचार किया जाएगा ताकि वह दोबारा से कांग्रेस सरकार या पार्टी के विरुद्ध कोई भी बयानबाजी न करें। बैठक में सोनिया गांधी व राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ खुलकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वहीं, नवजोत सिद्धू, प्रताप सिंह बाजवा पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। वे इन दिनों लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर रहे हैं।

इस मामले में पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बताया हाईकमान से मीटिंग 20 को हो सकती है, लेकिन इस संबंध में अभी अाधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं है। वीरवार को भी दिल्ली में चुनाव समेत कई मुद्दों पर मीटिंग की जाएगी।

मीटिंग में इन 2 बिंदुओं पर भी लग सकती है मुहर

1. पीपीसीसी का हो सकता है पुनर्गठन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन भी किया जा सकता है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ जहां पद छोड़ने पर सहमति जता चुके हैं, वहीं वे 7 महीने पहले हाईकमान को एक पत्र लिख संगठन के पुनर्गठन के लिए कह चुके हैं। पीपीसीसी में बदलाव लगभग तय माना जा रहा है।

2. सिद्धू को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस के महासचिव राहुल और प्रियंका से नजदीकियां हैं। वे कई मुद्दों पर उनसे चर्चा करते रहे हैं। चूंकि, मीटिंग में ये दोनों मौजूद रहेंगे। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि सिद्धू को पीपीसीसी चीफ, कैबिनेट मंत्री या कैंपेन प्रभारी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इधर, कैप्टन की लंच डिप्लोमेसी 22 विधायक बुलाए थे 16 पहुंचे, 4 चरणों में करेंगे बातचीत

चंडीगढ़ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी डैमेज कंट्रोल की तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में विभिन्न विधायकों के कैप्टन से नाराज होने का जिक्र किया है। साथ ही, यह भी सिफारिश की थी कि कैप्टन संभव हो सके तो रोज विधायकों से बात करें।

इसलिए कैप्टन ने बुधवार को लंच पर 22 विधायकों को अपने सिसवां स्थित फार्म हाउस पर बुलाया, लेकिन 16 विधायक ही पहुंचे। नाराज विधायकों से कैप्टन चार चरणों में बातचीत करेंगे। इस दौरान कुछ विधायकों से वन-टू-वन मीटिंग की। जल्द ही तीन चरण बातचीत के और होंगे।

मीटिंग में ये थे शामिल

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू व उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, विधायक लखवीर लक्खा, सुखविंदर डैनी, लाडी शेरोवालिया, नाजर सिंह मानशाहिया आदि शामिल थे। इससे पहले सांसद रवनीत बिट्टू, मंत्री ओपी सोनी, विधायक रमनजीत सिंह सिक्की व नवतेज सिंह चीमा भी सीएम से मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.