कश्मीर में भाजपा नेता निशाने पर :बारामूला के स्थानीय नेता मिराजुद्दीन मल्ला अगवा; आतंकियों ने 6 दिन पहले वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या की थी
मिराजुद्दीन अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे। इस बीच सैंट्रो गाड़ी में आए लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया। (फाइल फोटो) मिराजुद्दीन वाटरगम म्युनिसिपल कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं उन्हें अगवा करने वालों की पहचान नहीं, आतंकी होने का शक
कश्मीर में भाजपा नेता निशाने पर :बारामूला के स्थानीय नेता मिराजुद्दीन मल्ला अगवा; आतंकियों ने 6 दिन पहले वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या की थी
- मिराजुद्दीन वाटरगम म्युनिसिपल कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं
- उन्हें अगवा करने वालों की पहचान नहीं, आतंकी होने का शक
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के भाजपा नेता मिराजुद्दीन मल्ला को आज सुबह किसी ने अगवा कर लिया। अपहरण करने वालों का पता नहीं चला है, लेकिन उनके आतंकी होने का शक है। मल्ला वाटरगम म्युनिसिपल कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मल्ला अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे, इसी बीच सैंट्रो कार में आए कुछ लोगों ने उन्हें जबरन उठा लिया।
पिछले हफ्ते बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मार दी थी। बारी पर हमला उस वक्त किया गया, जब वे अपनी दुकान पर पिता और भाई के साथ थे। वसीम बांदीपोरा जिले के भाजपा अध्यक्ष भी रहे थे।
ये नेता भी आतंकियों का निशाना बने थे
अनिल परिहार: 1 नवंबर 2018 को जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों ने भाजपा के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गुल मोहम्मद मीर: 5 मई 2019 को भाजपा कार्यकर्ता गुल मोहम्मद मीर को दक्षिण कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने गोली मार दी थी।