कोरोना वायरस के चलते सरकार ने बड़ी राहत दी है. कोरोना वायरस के कारण जहाँ स्कूली बच्चों ओर अध्यापको को स्कूल बंद होने के कारण घरों में बैठकर बच्चों को रूटीन में काम करने के आदेश मिले थे वही अब पंजाब में जालंधर में सरकारी स्कूलो को खोलने के आदेश जारी किए गए है। स्कूलो में सिर्फ दफ्तरी काम काज के आदेश जारी हुए है। पर स्कूल उन इलाके में भी है जहाँ पर सरकार ने दुकाने तक खोलने के लिए प्रतिबंध लगाया है वही उन्हीं इलाके में स्कूल खुलने के आदेश पढ़ अध्यापक भी डर गए है। सरकार की बात माने या कोरोना को गले लगाए। ये अब अध्यापको के लिए भय का माहौल बन गया है।