Newsportal

एविएशन सेक्टर पर कोरोना का असर / एयर इंडिया ने कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखे 200 केबिन क्रू को हटाया, 50 पायलटों की अपील भी ठुकराई

0 57

नई दिल्ली. कोरोना महामारी का दुनियाभर के एविएशन सेक्टर पर बुरा असर पड़ा है। एयर इंडिया ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे 200 केबिन क्रू को नौकरी से निकाल दिया है। ये सभी ट्रेनी के तौर भर्ती हुए थे। कोर्स पूरा होने के बाद इन्हें जॉब मिलने वाली थी।

50 पायलटों पर गिरी गाज
सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया ने 50 पायलटों के इस्तीफे वापस लेने की अपील भी खारिज कर दी है। ये सभी पायलट नोटिस पीरियड में हैं। एयर इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही इन 50 पायलटों को रिजाइन करने को कहा था। पायलटों ने एयरलाइन मैनेजमेंट से फैसला बदलने की अपील की थी, जिसे अब खारिज कर दिया गया है।

2019 में ट्रेनिंग के लिए हायर किए गए थे ये केबिन क्रू
एयर इंडिया ने नवंबर 2019 में करीब 180 केबिन क्रू को हायर किया था। इन्हें कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हायर किया गया था, जिनकी ट्रेनिंग चल रही थी। ट्रेनिंग के बाद इन्हें नौकरी मिलनी थी, लेकिन एयरलाइन ने इन्हें पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि जब कभी एयरलाइन हायरिंग करेगी तो इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.