Newsportal

एक जैसे नजर आए यात्री और स्टाफ; सभी के चेहरे ढंके थे, ज्यादातर ने पहनी थी पीपीई किट

0 113

भोपाल, इंदौर, जयपुर, रायपुर. लॉकडाउन में 62 दिन बाद सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू हो गईं। एयरपोर्ट पर यात्रियों के माथे पर उत्साह और घबराहट की लकीरें साफ दिख रही थीं। किसी के चेहरे के भाव नहीं दिखे, क्योंकि सभी यात्रियों के चेहरे ढंके हुए थे। ज्यादातर पीपीई किट भी पहने हुए थे, इससे यह पहचान में नहीं आ रहा था कि कौन यात्री है और कौन एयरपोर्ट स्टाफ या क्रू मेंबर है।3

रायपुर: दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु के लिए फ्लाइट रवाना; कोलकाता की रद्द

सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से यात्री उड़ानें शुरू कर दी गई हैं। दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु के लिए यहां से फ्लाइट रवाना हुई और इन्हीं शहरों से फ्लाइट यहां पहुंची भी। वहीं, कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट को अम्फान तूफान के असर के चलते रद्द कर दिया गया है। लोगों को फ्लाइट में फेस शील्ड दी गई। कोई भी फ्लाइट फुल होकर नहीं पहुंची। 6 फ्लाइट में 80 फीसदी ही सीटें भरीं। रायपुर के ट्रेवल एजेंट शुभम अग्रवाल ने बताया कि किराए में इजाफा हुआ, लोगों को 30 से 40% बढ़े हुए दामों पर टिकट मिली, जो रायपुर से दिल्ली के बीच बुकिंग आम दिनों में 4 हजार रुपए तक होती थी। कई लोगों ने इस सफर के लिए 10 हजार रु. से ज्यादा का भुगतान किया। रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ यात्री पीपीई किट पहनकर आए थे।

भोपाल: पहले दिन रनवे पर होंगी चार फ्लाइट

भोपाल एयरपोर्ट पर सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। 23 मार्च से रुकीं हवाई सेवाएं शुरू होने के बाद सोमवार को चार फ्लाइट रनवे पर दौड़ेंगी। दोपहर 1.50 बजे दिल्ली से चलकर 3.20 पहली फ्लाइट भोपाल आएगी। भोपाल से 5.30 बजे यह फ्लाइट वापस दिल्ली जाएगी। दिल्ली से एक और फ्लाइट शाम 6.20 बजे भोपाल आएगी। रात 8.20 वापस उड़कर 9.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इंदौर: एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए आरोग्य सेतु एप, मास्क और ग्लव्स जरूरी

कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार को पहली फ्लाइट दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची। देवी अहिल्या विमानतल पर 10.25 मिनट में इंडिगो की 6ई 6509 फ्लाइट 61 यात्रियों को लेकर लैंड हुई। हालांकि सोमवार को एयरपोर्ट का नजारा कोरोना संक्रमण के कारण पूरी तरह से बदला नजर आया। नई व्यवस्थाओं के साथ फ्लाइट की सीट तक पहुंचने के लिए यात्रियों को करीब ढाई घंटे तक जांच के बीच से गुजरा पड़ा। यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग तो की ही गई।  एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए आरोग्य सेतु एप, मास्क और ग्लव्स जरूरी हैं। साथ ही यात्रियों को ई-बोर्डिंग कार्ड दिखाना जरूरी था।

जयपुर: पहले दिन 20 में से 12 फ्लाइट कैंसिल

देश में 62 दिन बाद घरेलू उड़ानें सोमवार से शुरू हो गईं। जयपुर एयरेपोर्ट से पहले दिन 20 फ्लाइट्स का शेड्यूल था जिसमें से 12 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। अब केवल आठ उड़ानों का ही संचालन होगा। एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे हैदाराबाद के लिए फ्लाइट रवाना हुई। इसमें सवार होने आए यात्रियों ने कहा- ‘फ्लाइट्स फिर शुरू हुई है अच्छा लग रहा है, लेकिन थोड़ा डर भी है।’ उन्होंने कहा यात्रा नियमों की पालन होना चाहिए और सावधानी जरूरी है, सभी यात्रियों ने सावधानी बरती भी। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से सरकार ने 25 मार्च से घरेलू यात्री उड़ानों को पूरी तरह बंद कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 22 मार्च से ही बंद हैं। इस दौरान मालवाहक उड़ानें और स्पेशल फ्लाइट्स का ऑपरेशन ही जारी रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.