Newsportal

उपभोक्ताओं को झटका:वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन स्टडी के चलते बिल 3 गुना बढ़े, ठीक करवाने के बाद भी बढ़कर आ रहे बिल, बिजली चोरी के केस भी बढ़े

0 179

लॉकडाउन ने काम-धंधे चौपट कर दिए। कई लोगों की नौकरी चली गई। इसके चलते कई लोग घरों में ही रहे। साथ ही कई कंपनियों ने मुलाजिमों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा। घर से दफ्तर का काम करने, एसी-लैपटाॅप का इस्तेमाल अधिक होने से बिजली की खपत भी बढ़ गई। इसके चलते घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल 2-3 गुना बढ़ गए।

लॉकडाउन में चेकिंग न होने से बिजली चोरी के केस भी बढ़े हैं। बता दें कि पावरकॉम ने लॉकडाउन में लोगों को बिजली का एवरेज बिल थमाया गया। इसके बाद से कई लोग ऐसे ही अभी तक उनका बिजली बिल ठीक कराने के बाद भी बढ़कर आ रहा है। अब अनलॉक में फैक्ट्रियां तो खुल गई हैं, परंतु कारोबार पटरी पर लौट नहीं पाया है। इस कारण अब भी बिजली की खपत पिछले साल के मुकाबले कम है। एक्सईएन परमिंदर कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में घरेलू उपभोक्ताओं की खपत 2-3 गुना बढ़ी है। कॉमर्शियल सेक्टर में खपत अभी इतनी ज्यादा नहीं। लॉकडाउन में एवरेज बिल भेजे गए, परंतु अब रीडिंग शुरू कर दी है। अगर किसी को बिजली की परेशानी है तो उसे दुरुस्त किया जा रहा है।

उपभोक्ता बोले: बिजली बिल ने हिलाया बजट
चंदर नगर के कुबेर माथुर ने बताया कि बढ़े बिजली ने बजट हिला दिया है। फैक्ट्री बंद होने से बिल भरना मुश्किल हो रहा है। पिछले साल इन महीनों में करीब 5 हजार बिल आता था, जो करीब 8 हजार हो गया। वहीं, हैबोवाल के विनोद कुमार ने बताया कि वह चौड़ा बाजार में कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। लॉकडाउन से काम बंद होने के कारण घर पर थे। पावरकॉम ने एवरेज बिल भेजा। जबकि वह 2 बार ठीक करवा चुके हैं। इसके बावजूद बिल दोबारा बढ़कर आ रहा है।

650 केसों में 120.28 लाख वसूले

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने बिजली चोरी पर नकेल कसने को जीरो टॉलरेंस ड्राइव चलाई है। 15 दिन में टीमों ने 11 हजार 977 कनेक्शनों की चेकिंग कर बिजली चोरी, यूयूई और अधिक लोड के 650 मामले पकड़े और 120.28 लाख रुपए जुर्माना वसूला।सीएमडी ए. वेणु प्रसाद, लुधियाना के चीफ इंजीनियर वरिंदर पाल सिंह सैनी ने बताया कि 331 मामले बिजली चोरी, 33 मामले यूयूई और 286 मामले अधिक लोड के हैं। इसके लिए क्रमश: 98.69 लाख रुपए, 4.31 लाख रुपए और 17.27 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।

उन्होंने कहा कि ईस्ट सर्कल में 2293, वेस्ट में 1862, सबअर्बन में 4664 और खन्ना में 3158 कनेक्शन चेक किए गए। ए. वेणु प्रसाद ने बिजली चोरी पर नकेल कसने, नियम का उल्लंघन करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उपभोक्ता हेल्पलाइन 1912 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। लाइन व्यस्त होने पर 1912 पर एसएमएस कर शिकायत दर्ज हो जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.