Newsportal

इवेंट की औपचारिकता / कान्स फेस्टिवल की फाइनल लिस्ट में कोई भी इंडियन फिल्म शामिल नहीं, 56 फिल्मों का फाइनल लाइनअप जारी

0 108

फ्रांस में हर साल मई में होने वाला कान्स फिल्म फेस्टिवल कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। लेकिन जूरी के सदस्य पियरे लेसक्योर और थियरी फ्रैमॉक्स ने 73वें संस्करण के लिए 2000 एंट्रीज में से चुनकर 56 फिल्मों का फाइनल लाइनअप घोषित कर दिया है। हालांकि इस लिस्ट में इस बार भी कोई इंडियन फिल्म शामिल नहीं है।

Festival de Cannes

@Festival_Cannes

The Official Selection for the 73rd edition has been announced! Follow the selected films’ progress in cinemas and other film festivals using the hashtag .
► See the list of 2020’s films 🎬 : https://www.festival-cannes.com/en/infos-communiques/communique/articles/the-films-of-the-official-selection-2020 

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें
599 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

कान्स फेस्टिवल 2020 में 12 से 23 मई के बीच होने वाला था। लेकिन फ्रांस सरकार ने कोराेना महामारी के कारण जुलाई तक सभी तरह की सोशल गेदरिंग्स और फेस्टिवल्स पर रोक लगा दी है। इसी कारण कान्स रेड कार्पेट इस साल टाल दिया गया। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार यह फेस्टिवल वर्चुअल फॉर्मेट में 22 से 26 जून तक होने की संभावना है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2020 के लिए चुनी गई फिल्मों की लिस्ट

कान्स के लेबल के साथ जाएंगी फिल्में

फ्रैमॉक्स ने कहा- हम हर किसी को 2021 के फेस्टिवल में नहीं ले जा सकते, इसलिए हमने फिल्मों का चयन करना जारी रखा और यह फैसला सही साबित हुआ। हमें 2000 से ज्यादा एंट्रीज मिली थीं। कान्स के लिए चुनी गईं फिल्में, जिनका वर्ल्ड प्रीमियर नहीं हो पाएगा उन्हें बाकी मशहूर फिल्म फेस्टिवल्स जैसे टोरंटो, सैन सेबेस्टियन, टेलुराइड और वेनिस में भेजा जाएगा।

सिलेक्शन में खास

 

  1. इन चुनिंदा 56 फिल्मों में महिला निर्देशकों की 16 फिल्में रखी गई हैं।
  2. इजराइल की दो फिल्मों को फाइनल लाइनअप में जगह मिली है।
  3. चार कार्टून/एनिमेशन मूवीज सोल, जोसप, फ्ली और अया एंड द विच को भी चुना गया है।
  4. सिलेक्शन न्यू कमर्स, कॉमेडी, डॉक्यूमेंट्री, ऑम्नीबस, फर्स्ट फीचर और एनिमेशन कैटेगरी में हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.