इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडीकल काउंसिल, हरियाणा के डॉ. विनोद खनगवाल MD ईटैलिका ने बठिंडा में ALCHAMY रिसर्च लैब का किया दौरा
अलकैमी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर प्रो. हरविंदर सिंह (चेयरमैन, इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडीकल काउंसिल,पंजाब और स्टेट प्रेसीडेंट इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाऊंडेशन) से स्टैंडडाजेशन ऑफ ड्रग और इलैक्ट्रो होमियोपैथी फार्मा जगत में आने वाली चुनौतीओ पर किया मंथन
बठिंडा, 2 मार्च : मंगलवार को इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता को लेकर केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई इंटर डिपार्टमैट कमेटी (idc) की फार्मा संबंधी गाईड लाइन पर मंथन शुरू हो गया है। हरियाणा से इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडीकल काउंसिल (ईएमसीएच) के फाउंडर डॉक्टर विनोद खनगवाल MD ईटैलिका हर्बल रेमेडीज, रोहतक ने बठिंडा में अलकैमी रिसर्च लैब का दौरा किया और अलकैमी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर प्रो. हरविंदर सिंह (चेयरमैन, इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडीकल काउंसिल,पंजाब और स्टेट प्रेसीडेंट इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाऊंडेशन) से इंडस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर, बठिंडा, पंजाब में मुलाकात की।
इस दौरान स्टैंडडाजेशन ऑफ ड्रग और इलैक्ट्रो होमियोपैथी फार्मा जगत में आने वाली चुनौतीओ पर विचार किया। इंटर नेशनल रिसर्च पेपर्स का आदान प्रदान किया गया। इस मौके पर ईएमसीएच की वाइस चेयरपर्सन उषा खनगवाल, डॉ. ए.एस डांगी, रिसर्च साइंसटिस पी.जी.आई रोहतक, डॉक्टर रितेश श्रीवास्तव मीडिया कोऑर्डिनेटर, ईएचएफ, डॉ. मंदीप धूड़िया, बलजीत सिंह राणा, डॉक्टर अंकित बेरवाल, डॉ राजिंदर सिंह, डॉ परमिंदर सिंह सीइओ अलकेमी आदि ख़ास तौर पर उपस्थित थे।
डॉक्टर प्रो. हरविंदर सिंह (चेयरमैन, इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडीकल काउंसिल,पंजाब और स्टेट प्रेसीडेंट इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाऊंडेशन) ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता को लेकर केस केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई इंटर डिपार्टमैट कमेटी (आईडीसी) के पास पैंडिंग है। इस को लेकर इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडीकल काउंसिल,पंजाब और इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाऊंडेशन संघर्ष कर रही है।
प्रो डॉ हरविंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में तक़रीबन 25000 डॉक्टर्स प्रेक्टिस कर रहे हैं। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति 114 पेड़ पौधों पर अधारित है। इस से ला इलाज़ बीमारियों का इलाज़ किया जाता हैं। हिंदुस्तान में यह 100 साल से काम कर रही है।
*फ़ोटो*
इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडीकल काउंसिल (ईएमसीएच) के फाउंडर डॉक्टर विनोद खनगवाल एम.डी ईटैलिका हर्बल रेमेडीज के साथ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडीकल काउंसिल,पंजाब और इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाऊंडेशन के प्रधान प्रो डॉ हरविंदर सिंह
ईएमसीएच की वाइस चेयरपर्सन उषा खनगवाल, डॉ. ए.एस डांगी, रिसर्च साइंसटिस पी.जी.आई रोहतक, डॉक्टर रितेश श्रीवास्तव मीडिया कोऑर्डिनेटर, ईएचएफ, मीटिंग दौरान