Newsportal

आत्मनिर्भर भारत / केंद्रीय पुलिस बलों के सभी कैंटीन में 10 लाख जवानों के लिए 1 जून से सिर्फ स्वदेशी प्रोडक्ट बिकेंगे, हर साल इन कैंटीन से 2800 करोड़ का सामान खरीदा जाता है

अमित शाह ने कहा कि अगर हर भारतीय स्वदेशी उत्पादों का संकल्प ले तो देश 5 साल में आत्मनिर्भर बन जाएगा मोदी ने कल देश के नाम संबोधन में कहा था कि हमें लोकल के लिए वोकल होना पड़ेगा

0 9,917

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के सभी कैंटीन में 10 लाख जवानों के लिए 1 जून से सिर्फ स्वदेशी प्रोडक्ट बिकेंगे। हर साल इन कैंटीन से 2800 करोड़ का सामान खरीदा जाता है। उन्होंने बताया कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लिया गया। दरअसल, मोदी ने कल देश के नाम संबोधन में कहा था कि हमें लोकल के लिए वोकल (vocal about local) होना पड़ेगा। यानी आज से हर भारतवासी को न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट्स खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का इस्तेमाल करने का संकल्प ले तो पांच सालों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।

10 लाख जवानों के परिवार स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे
अमित शाह ने बताया, ‘केंद्रीय पुलिस बलों में काम करने वाले 10 लाख जवानों के 50 लाख फैमिली मेंबर इन स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे।’ केंद्रीय पुलिसबलों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी और असम राइफल्स शामिल हैं। इनकी कैंटींस में 2,800 करोड़ रुपए का सालाना सामान बिकता है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.