चंडीगढ़. केंद्र सरकार के ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे आफ इंडिया विभाग के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे को नकोदर के साथ लिंक कर ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट में तब्दील करने को मंजूरी दी है।
ये प्रोजेक्ट सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब और तरनतारन से होता हुआ अमृतसर जाएगा। लेकिन कांग्रेस और अकाली-भाजपा गठबंधन में क्रेडिट वार मच गया है। कैप्टन इसे खुद की उपलब्धि बत रहे हैं, वहीं अकाली-भाजपा अपना प्रयास बता रही है। नए सिरे से अमृतसर काे शामिल करने से ये मानावाला के पास से गुजरेगा।
राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने मंगलवार काे केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में बैठक की। इसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी, केंद्रीय मंत्री जतिंदर सिंह व मंत्री वीपी सिंह थे। इस दौरान अमृतसर को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का फैसला हुआ। इस प्रोजेक्ट से अमृतसर-दिल्ली की दूरी 4 घंटे घट जाएगी।
कांग्रेस तो 60 किमी पहले मोड़ रही थी हाईवे : हरसिमरत
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए गडकरी जी का आभार। अमृतसर के लोगों की मांग पूरी हो गई। ये शिअद-भाजपा सरकार में तैयार की असली योजना के मुताबिक हुआ है। कांग्रेस ने हाईवे की जो योजना सौंपी थी, उसके मुताबिक हाईवे अमृतसर से 60 किलोमीटर पहले ही फिर जाना था।
कैप्टन बोले-हमने केंद्र के समक्ष उठाया था यह मुद्दा
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्थानीय नागरिकों की तरफ से प्रोजेक्ट को धार्मिक महत्ता वाले शहरों सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, तरनतारन को जोड़ने में नाकाम रहने पर चिंताएं जाहिर की थी। इसके बाद उन्होंने केंद्र के समक्ष मसला उठाया था।