अमृतसर. वीरवार को जिले में कोरोना के 4 केस रिपोर्ट हुए। इनमें से तीन कम्युनिटी संक्रमण के केस हैं, जबकि चौथा मुंबई से लौटा युवक है। जिले में अब तक एक दिन में कम्युनिटी संक्रमण के एक साथ तीन केस कभी नहीं आए थे। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि की न तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री है और न ही अभी तक इनके किसी कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आने का पता चला है। अगर सेहत विभाग इनके संक्रमण का केंद्र पता नहीं लगा पाया तो मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है।
वीरवार को पॉजीटिव मिले लोगों में फैजपुरा रतन सिंह चौक के पास रहने वाले मजदूर परिवार का एक ढाई महीने का बच्चा भी है। जिसकी बुधवार रात मौत हो गई। दूसरा मरीज कटड़ा दूलो के रहने वाले 60 वर्षीय, मेहता रोड की 15 वर्षीय किशोरी और कोट खालसा का 25 वर्षीय युवक शामिल है। इन लोगों के पॉजीटिव आने के बाद उक्त सभी इलाकों को पुलिस की तरफ से सील कर दिया गया है। सेहत विभाग की टीम ने इन सभी के पारिवारिक सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 319 हो चुकी है, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से 12 बाहरी राज्यों या देशों से लाैटे मरीज हैं।
गौरतलब है कि 1 महीने 22 दिन पहले 1 अप्रैल को कृष्णा नगर कढ़ाई कारीगर बलबीर सिंह कारोना पॉजीटिव पाया गया था। यह शहर में पहला कम्युनिटी संक्रमण का पहला केस था। उसके कारण पांच और लोगों को कोरोना हुआ था।
18 मई को आदित्य जीएनडीएच में लाया गया, 21 मई को मौत
प्रशासन की ओर से एसडीएम शिवराज सिंह बल की देख-रेख में कोरोना से मारे गए ढाई महीने के बच्चे आदित्य का अंतिम संस्कार वीरवार को शहीदां साहिब गैस प्लांट में कर दिया गया। अंतिम संस्कार में बच्चे के माता-पिता भी मौजूद थे। आदित्य को गुरु नानक देव अस्पताल की बच्चा वार्ड में में 18 मई को दाखिल करवाया गया था। बुधवार देर रात को बच्चे की मौत हो गई। सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव अा गई। मौत का कारण निमोनिया बताया गया। आदित्य का परिवार रतनसिंह चौक में किराए के मकान पर रहता है। उसके पिता मजदूरी करते हैं।
कपड़ा व्यापारी की गुरु बाजार के पास दुकान, कुछ दिनों से बीमार था
कटड़ा दूलो निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग खांसी व जुकाम की शिकायत के बाद पिंक प्लाजा स्थित ईएनटी डाॅक्टर के पास चेकअप करवाने के लिए पहुंचा। डाॅक्टर ने उसमें कोरोना के लक्षण मिले तो उसे कोरोना टैस्ट करवाने के लिए कहा। उसने प्राइवेट लैब से अपना टेस्ट करवाया तो वह कोरोना पॉजीटिव निकला। बुजुर्ग शॉल और कपड़े का कारोबार करता है और गुरु बाजार की लूथरा मार्केट में उसकी दुकान है। बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत है और उसे ऑक्सीजन पर रखा गया है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसकी पत्नी और बेटे को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
15 वर्षीय लड़की शुगर की मरीज भी
गुरु नानक देव अस्पताल के बच्चा विभाग में दाखिल मेहता रोड की रहने वाली 15 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आने पर उसे आइसोलेशन में दाखिल किया गया है। इस बच्ची की भी कोई केस हिस्ट्री नहीं है, जबकि वह टाइप-1 शुगर की मरीज होने के कारण काफी कमजोर है।
19 मई को मुंबई से कोट खालसा लौटा था पॉजीटिव मरीज
कोट खालसा निवासी 25 वर्षीय युवक 19 मई को मुंबई से लौटा था। वह खांसी जुकाम की शिकायत के बाद बुधवार को सिविल अस्पताल में फ्लू कॉर्नर पर चेकअप करवाने पहुंचा था। उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए तो उसका टैस्ट लिया गया और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसे गुरु नानक देव अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया गया है।