एंटरटेनमेंट से भरपूर ZEE5 तैयार है अपने नए पुलिस ड्रामा सीरीज़, लाल बाज़ार के साथ जिसका प्रीमियर , आज 19 जून को हुआ है. जिसमें मुख्य रूप से कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरासेनी मैत्रा नज़र आयेंगे। ये एक रोमांचक वेब सीरीज़ है जो कोलकाता के पुलिस अधिकारियों के जीवन के चारों ओर घूमती है। आइए जानते हैं, इसमे क्या है ख़ास…
कहानी-
यह शो पुलिस, संस्कृति, नैतिकता, अपराध, भ्रष्टाचार जैसी हर उस चीज़ पर आपका ध्यान केंद्रित करेगा जो बंगाली संस्कृति की बड़ी मानसिकता से जुड़ी है। इसकी कहानी पुलिस ड्रामा के रूप में स्थापित हुई है जिस कारण से फ़ोर्स / लाल बाजार खुद एक चरित्र बन जाता है. जिसमें पुलिस वालों के जीवन की कहानियाँ, उनके परिवार, बाहरी सामाजिक-राजनीतिक दबाव आदि पहलुओं को बखूबी दर्शाया गया है। इस सिरीज़ के माध्यम से न केवल अपराध जगत के पहलुओं को उजागर किया गया है, बल्कि एक पुलिस ड्रामा को भी बखूबी पेश किया है जो न केवल अपराधियों द्वारा किए गए अपराधों की पड़ताल करता है, बल्कि इसके माध्यम से पुलिस फ़ोर्स के अंदर की सच्चाई और विभिन्न प्रकार के दबाव को भी दिखाने का प्रयास किया गया है.
इस शो के बारे में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने कहा- “मैंने हमेशा ऐसे किरदार निभाने का आनंद लिया है जहाँ अच्छाई बुराई से जीतती है। बहादुर पुलिस फ़ोर्स के जीवन का अनुकरण करना आसान नहीं है और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे वर्दी में भूमिकाएँ निभाने का अवसर मिला। विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान, लगातार कड़ी मेहनत और दृढ़ता, जो पुलिस बल डाल रही है, बहुत सराहनीय है और उनके प्रति मेरे दिल में बहुत सम्मान है। इस वेब सिरीज़ में लोगों द्वारा किये गए क्राइम और उस क्राइम को हल करने की कहानी है. इसके साथ ही लाल बाज़ार पुलिस दस्ते के जीवन के मानवीय पक्ष पर भी लोगों का ध्यान केंद्रित करती है, जिसकी मदद से दर्शकों को उन लोगों के जीवन की एक झलक पाने का मौका भी मिलता है जो 24/7 उनकी रक्षा करते हैं। यही कारण है किह मुझे आप सभी को ZEE5 और # LALBAZAAR की दुनिया से परिचित कराने में बहुत खुशी मिल रही है। 19 जून को ये शो जरुर देखें ”,
क्यों देखनी चाहिए ये सीरीज
ये शो न केवल आपका मनोरंजन करेगा बल्कि क्राइम की दुनिया के कई पहलुओं को भी उभरेगा. इस क्राइम थ्रिलर शो के माध्यम से न केवल कुछ अपराधियों द्वारा किए गए अपराध की पड़ताल की जाएगी बल्कि पुलिस फ़ोर्स में मौजूद अच्छे और भ्रष्ट पुलिसवालों की विभिन्न घटनाओं को भी दिखाने का प्रयास किया जायेगा. इसमें दिखाई गयी कई घटनाएँ कोलकाता कि कई सत्य कहानियों पर आधारित हैं.
अगर आप भी कोरोनाकाल में मनोरंजन का एक अच्छा माध्यम तलाश रहे हैं तो लाल बाज़ार आपको निराश होने का मौका नहीं देगी. अगर आपकी रूचि क्राइम थ्रिलर जोनर जैसे; पाताल लोक, रंगबाज़, अभय, सीआईडी, क्राइम पेट्रोल और दिल्ली क्राइम आदि में है तो लाल बाज़ार आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी.