सुशांत केस में सीबीआई जांच का 7वां दिन:सुशांत के पिता बोले- रिया मेरे बेटे को जहर दे रही थी, उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए; सीबीआई रिया के भाई से पूछताछ कर रही
सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए समन भेजा रिया के ड्रग कनेक्शन की जांच के लिए नारकोटिक्स की टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना
- सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए समन भेजा
- रिया के ड्रग कनेक्शन की जांच के लिए नारकोटिक्स की टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना
एक्टर सुशांत सिंह राजूपत की मौत के मामले में ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने के बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “रिया लंबे समय से मेरे बेटे को जहर दे रही थी। रिया और उसके साथियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।”
सीबीआई आज रिया से भी पूछताछ कर सकती है
उधर, सीबीआई रिया के भाई शोविक से पूछताछ कर रही है। रिया के पिता पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए पेश होने का समन भेजा है। रिया से भी आज ही पूछताछ की जा सकती है। सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई लगातार 5वें दिन सवाल-जवाब कर रही है। जांच एजेंसी ने आज एक महिला को भी बुलाया है। ये महिला कौन है, इसका पता नहीं चल पाया है।
बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन की जांच होगी
दूसरी ओर रिया के ड्रग कनेक्शन की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है। एनसीबी ने बुधवार को रिया समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। रिया के वॉट्सऐप चैट से ड्रग कनेक्शन का खुलासा हुआ था। एनसीबी ने अपनी मुंबई टीम से भी कहा है कि ड्रग्स सप्लायर के नेटवर्क और बॉलीवुड कनेक्शन का एनालिसिस शुरू करें। एनसीबी रिया से आज ही सवाल-जवाब कर सकती है।
रिया ने सुशांत के साथ यूरोप ट्रिप से जुड़ी बातें शेयर कीं
रिया का एक इंटरव्यू सामने आया है। उसने यूरोप ट्रिप के दौरान सुशांत की तबीयत खराब होने की बात कबूल की है। उन्होंने यह भी बताया कि वे एक ऐसे होटल में रुके थे जिसे देखकर सुशांत को डर लग रहा था और सुशांत पूरी रात सो नहीं पाए थे। इस इंटरव्यू को ऑन एयर करने को लेकर सुशांत की बहन ने विरोध जताया है।
क्या रिया ने सबूत मिटाए?:रिया ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड डिस्क का डेटा डिलीट करवाया था; सुशांत के परिवार के वकील बोले- हत्या की साजिश थी
- रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई पूछताछ में डेटा डिलीट करवाने का खुलासा किया
- ड्रग मामले में नारकोटिक्स ब्यूरो रिया समेत 5 आरोपियों से जल्द पूछताछ करेगी
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नई कड़ियां जुड़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले आईटी प्रोफेशनल को बुलाकर 8 हार्ड डिस्क से डेटा डिलीट करवाया था। सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई पूछताछ में यह खुलासा किया है। उधर, सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि अगर डेटा डिलीट करवाने की बात सही है, तो साफ हो जाता है कि सुशांत को मारने की साजिश रची गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिठानी ने बताया कि डेटा डिलीट करवाते समय सुशांत मौके पर थे, उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी। हालांकि, पिठानी ने यह नहीं बताया कि हार्ड डिस्क में क्या कंटेंट था। अब सीबीआई इसका पता लगाएगी। रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था।
हार्ड डिस्क में सुशांत और रिया का पर्सनल डेटा हो सकता है
8 जून की रात रिया ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती को भी सुशांत के घर बुलाया था। इसके बाद दोनों ने 3 सूटकेस में सामान पैक किया और रिया सुशांत का फ्लैट छोड़कर चली गई थीं। इसकी पुष्टि बिल्डिंग के वॉचमैन ने भी की है, जिसे बुधवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि जो डेटा डिलीट करवाए गए, उनमें रिया और सुशांत के पर्सनल वीडियो और फोटोग्राफ हो सकते हैं। हालांकि, यह बात कंफर्म नहीं है।
रिया पर ड्रग्स लेने का भी आरोप
रिया पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी, सीबीआई के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भी रिया समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रिया के साथ सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरिंडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया शाह और एक दूसरे आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एनसीबी की टीम जल्द ही रिया और दूसरे आरोपियों से पूछताछ कर सकती है।
रिया के चैट में किसी को धोखे से ड्रग देने का जिक्र
रिया के जो वॉट्सऐप चैट ईडी को मिले हैं, उसमें हाई ड्रग एमडीएमए की बात की गई है। यह ड्रग मुंबई में होने वाली पार्टियों में अक्सर इस्तेमाल होता है। इसके अलावा सैमुअल मिरिंडा ने रिया को लिखा है- हैलो रिया, स्टफ लगभग खत्म हो गया है। एक चैट में जया शाह ने रिया को लिखा है- पानी, चाय या कॉफी में 4 बूंद डालकर उसे दे देना। फिर 40 मिनट लगेंगे।
सुशांत केस में ड्रग्स एंगल:नए दावे के तहत अभिनेता को कथित तौर पर CBD तेल दे रही थीं रिया चक्रवर्ती, भारत में इसके इस्तेमाल पर है पाबंदी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच एक चैनल ने दावा करते हुए कहा है कि रिया चक्रवर्ती कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत को भारत में प्रतिबंधित CBD तेल भी दे रही थीं, जो कि एक तरह से ड्रग्स के रूप में इस्तेमाल होता है।
ये दावा अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाऊ ने किया है, जिसके मुताबिक सुशांत को कथित तौर पर CBD तेल भी दिया जा रहा था। इस तेल को कैनाबिडियोल के रूप में भी जाना जाता है। भारत में इसके चिकित्सकीय इस्तेमाल पर भी रोक है। ऐसे में ये पूरी तरह अवैध है।
सूत्र के आधार पर चैनल का दावा
चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात को लेकर भी बहुत सी गफलत थी कि सुशांत को किस तरह का तरल पदार्थ दिया गया था। हालांकि अबतक हुई जांच के बाद NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के एक सूत्र ने चैनल को बताया कि सुशांत को दिए जा रहे तरल पदार्थ का नाम CBD है, जो कि भारत में प्रतिबंधित है।
5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ
ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिया, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया साहा और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये केस विभाग के डायरेक्टर राकेश अस्थाना के आदेश पर दर्ज किया गया। दिल्ली की यूनिट, मुंबई एनसीबी के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेगी।
यूं हुआ ड्रग्स एंगल का खुलासा
इससे पहले मंगलवार को इस केस में उस वक्त ड्रग्स एंगल की एंट्री हो गई, जब प्रवर्तन निदेशालय ने रिया के मोबाइल से डिलीट हुए साल 2017 के कुछ चैट्स एक्सेस किए थे और इन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंपा था। इन चैट्स में रिया की ड्रग्स के लिए कई लोगों से हुई बातचीत का पता चला। इनमें से एक चैट में रिया ने हार्ड ड्रग एमडीएम की बात की थी। वहीं एक अन्य चैट में जया साहा ने रिया से कहा था- ‘पानी, चाय या कॉफी में 4 ड्रॉप डालकर उसे देनी हैं। फिर 40 मिनट लगेंगे।’
परिवार के वकील ने भी दिया रिएक्शन
रिया की चैट वायरल होने के बाद सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी रिएक्शन दिया। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘एफआईआर में हमने कहा था कि सुशांत को ड्रग का ओवरडोज दिया जाता था। हमें लगता था कि कोई ड्रग होगी जो डॉक्टर ने सुझाई होगी लेकिन यह खुलासा होश उड़ाने वाला है। इसका मतलब है कि सुशांत को हार्डकोर ड्रग्स दिए जा रहे थे जो कि किसी का दिमाग कंट्रोल करने के लिए दिए जाते हैं।’
2017 से शुरू हुआ ड्रग्स का सिलसिला
रिया के चार चैट वायरल हुए हैं जो यह साबित करते हैं कि रिया की लाइफ में 2017 में ड्रग्स की एंट्री हुई और वह 2020 तक चल रही है। हालांकि, ताजा चैट में यह क्लियर नहीं है कि रिया ड्रग्स को अपने लिए मांग रही थीं या फिर किसी और को देने के लिए।
जब्त किए मोबाइल फोन की जांच से हुआ खुलासा
10 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने रिया और उनके परिवार के 4 मोबाइल हैंडसेट जब्त किए थे। इनमें दो फोन रिया के हैं और एक-एक उनके पिता और भाई का है। दो आईपैड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया था। सभी डिवाइसेस जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि इसी जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है।
सुशांत सिंह राजपूत केस:नारकोटिक्स ब्यूरो ने ड्रग कनेक्शन में रिया समेत 5 पर केस दर्ज किया, सीबीआई ने सुशांत के कुक और इमारत के वॉचमैन से पूछताछ की
- रूममेट पिठानी से सीबीआई की लगातार 5वें दिन पूछताछ
- ड्रग्स केस में नारकोटिक्स ब्यूरो रिया से जल्द सवाल-जवाब करेगी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिया, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया साहा और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। एनसीबी डायरेक्टर राकेश अस्थाना के आदेश पर केस दर्ज किया गया। दिल्ली की यूनिट, मुंबई एनसीबी के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेगी।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने रिया के मोबाइल से डिलीट हुए कुछ चैट्स एक्सेस किए थे और इन्हें एनसीबी को सौंपा गया था। इन चैट में रिया की ड्रग्स के लिए कई लोगों से बातचीत सामने आई है।
उधर, सीबीआई भी लगातार मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। सीबीआई ने आज सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और वॉचमैन से पूछताछ की। इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों से भी सवाल-जवाब किए गए।
मानवाधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल को नोटिस भेजा
महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा है। इसमें रिया चक्रवर्ती को मॉर्चुरी में जाने की इजाजत देने पर सवाल उठाए गए हैं। आयोग ने अस्पताल मैनेजमेंट और पुलिस से पूछा है कि किन नियमों के तहत रिया को परमिशन दी गई थी?
नारकोटिक्स ब्यूरो रिया से पूछताछ करेगी
एनसीबी अगले एक-दो दिन में एनसीबी की टीम रिया से पूछताछ कर सकती है। ईडी ने रिया के फोन से डिलीट किए गए चैट का रिकॉर्ड रिकवर किया था। ईडी ने रिया का फोन 10 अगस्त को जब्त किया था। इसमें रिया की तरफ से ड्रग्स की बात किए जाने का जिक्र है। उधर, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ड्रग्स की थ्योरी को खारिज करते हुए कहा था कि इस मामले में रिया किसी भी जांच से गुजरने को तैयार हैं। उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली।
चैट में ये 3 बातें
- रिया की तरफ से हार्ड ड्रग एमडीएम की बात की गई है। यह पार्टी ड्रग है, जो मुंबई में आसानी से मिल जाती है।
- सैमुअल मिरांडा ने रिया से कहा था- हैलो रिया, स्टफ लगभग खत्म हो गया है।
- एक चैट में जया साहा ने रिया से कहा था- पानी, चाय या कॉफी में 4 ड्रॉप डालकर उसे देनी है। फिर 40 मिनट लगेंगे।
सुशांत के पिता के वकील बोले- सीबीआई बड़ा खुलासा कर सकती है
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है “ड्रग मामले में न्यूज चैनल्स ने मंगलवार को जो बातें बताईं, वे सही हैं तो यह बहुत गंभीर मामला है। अगर वाकई सुशांत को प्रतिबंधित दवाएं दी जा रही थीं, तो यह आत्महत्या के लिए उकसाने के साथ ही मर्डर या फिर इन दोनों के एंगल से जांच का मामला हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि सीबीआई कुछ बड़ा खुलासा करेगी।”
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस मामले में काफी रहस्य छिपा हुआ है। यह भयावह है। इससे यह मालूम चलता है कि इस मामले से कुछ बड़े लोग भी जुड़े हुए हैं। सबसे पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर और उस क्षेत्र के डीसीपी को सस्पेंड करना चाहिए।
वकील सिंह के मुताबिक, अगर सिद्धार्थ पिठानी का बयान सही है कि सुशांत का घर छोडने से पहले रिया चक्रवर्ती ने कुछ हार्ड ड्राइव नष्ट की है तो इससे साफ पता चलता है कि सुशांत की हत्या हुई है। यह सबकुछ साजिश के तहत हुई है।
सीबीआई आज रिया को समन भेज सकती है
सीबीआई ने दो पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की। जांच एजेंसी ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले 2 डॉक्टर्स से भी बात की है। माना जा रहा है पोस्टमार्टम टीम से जुड़े 3 और डॉक्टर्स से पूछताछ की जा सकती है। सीबीआई आज रिया और उनके परिवार को भी समन भेज सकती है।
संदीप सिंह को ईडी समन भेजेगा
सुशांत के कथित दोस्त संदीप सिंह से भी जल्द पूछताछ होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संदीप को समन भेजेगा। सुशांत की मौत के बाद संदीप अचानक पिक्चर में आए थे और घर से लेकर पोस्टमार्टम रूम तक देखे गए थे।