Newsportal

सीबीआई का राज्यों को अलर्ट / जहरीले मेथेनॉल से नकली हैंड सैनिटाइजर बना रहे कई गिरोह, ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर भी धोखाधड़ी

मेथेनॉल जहरीला पदार्थ है और ईरान में कोरोना के इलाज के नाम पर मेथेनॉल पिला दिया गया था। इससे 728 लोगों की मौत हो गई थी। - सिम्बॉलिक फोटो सीबीआई ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को भेजा अलर्ट, ऐहतियात बरतने और गिरोह पर नजर रखने का आदेश सीबीआई ने कहा कि पीपीई किट व अन्य मेडिकल उपकरणों के नाम पर भी धोखाधड़ी बढ़ने की आशंका

0 169
नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच धोखाधड़ी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। ये गिरोह लोगों को हैंड सैनिटाइजर के नाम पर जहरीला मेथेनॉल बेच रहा है। यही नहीं पीपीई किट, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर भी धोखाधड़ी शुरू हो गई है। इंटरपोल से मिले इस इनपुट के आधार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को अलर्ट जारी किया है।

सीबीआई को मिली जानकारी के अनुसार कई गिरोह कोविड-19 अस्पतालों में बढ़ती भीड़ और संसाधनों की कमी का फायदा भी उठाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे गिरोह पीपीई किट व अन्य प्रोटेक्टिव गियर्स के नाम पर फर्जी सामान बेचने का कारोबार कर रहे हैं।

ऑनलाइन पेमेंट के बाद सामान नहीं भेजते
सीबीआई को मालूम चला है कि कोविड-19 से जुड़े मेडिकल उपकरण की खरीददारी करने वाले अस्पतालों व अन्य संगठनों के साथ ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर भी ठगी की जा रही है। ऐसा गिरोह ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद कोई उपकरण नहीं भेजता है।

मेथेनॉल पीने ईरान में हुई थी कई मौतें
ईरान में भी लोगों को कोरोना के इलाज के नाम पर मेथेनॉल पिला दिया गया था। मेथेनॉल पीने से 728 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। सीबीआई को आशंका है कि भारत में भी ऐसी ही साजिश को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.