Newsportal

वार-पलटवार:जया बच्चन के बयान से भड़कीं कंगना ने पूछा- अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता और सुशांत की जगह आपका बेटा अभिषेक होता तो भी क्या आप यही सब कहतीं? ए

जया बच्चन ने राज्यसभा में बिना नाम लिए कंगना पर जताई थी नाराजगी बच्चन ने कहा था, कुछ इंडस्ट्री को गटर बता रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है, कंगना के तेवर बरकरार:फिल्म इंडस्ट्री करन जौहर और उसके पापा की नहीं, वाहियात फिल्में बनाईं और ड्रग्स कल्चर लाए; पैसा-नाम तो दाऊद ने भी कमाया

0 212

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन को जवाब देते हुए उन पर पलटवार किया है। कंगना ने श्वेता और अभिषेक का नाम लेते हुए उनसे पूछा कि अगर आपकी बेटी के साथ भी वो सब होता जो मेरे साथ हुआ या अगर आपका बेटा भी फांसी लगा लेता तो क्या आप यही कहतीं।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जया जी क्या आप यही बात कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को टीनेज में पीटा गया होता, ड्रग्स दी गई होती और उसका शोषण हुआ होता। क्या तब भी आप यही चीज कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करते रहते, और एक दिन वे फांसी पर झूलते हुए मिलते? थोड़ी हमदर्दी हमारे साथ भी दिखाइये।’

जया ने कंगना पर साधा था निशाना

इससे पहले मंगलवार सुबह जया बच्चन ने राज्यसभा में नाम लिए बिना कंगना रनोट और रवि किशन पर निशाना साधा था। उन्होंने ड्रग्स मामले में बॉलीवुड को बदनाम किए जाने और उसे गटर बताए जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं, इसके बावजूद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।’

जया ने आगे कहा था, ‘सरकार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ खड़े रहना चाहिए। क्योंकि ये इंडस्ट्री हमेशा सरकार की मदद के लिए आगे आती है, सरकार जो भी अच्छे काम करती है, इंडस्ट्री के लोग इस बारे में बात करते हैं, उनकी मदद करते हैं। अगर कोई राष्ट्रीय आपदा आती है तो ये लोग आकर पैसा देता हैं, अपनी सेवाएं देते हैं। ये बहुत बहुत जरूरी है कि सरकार इस इंडस्ट्री की मदद करे और इसकी हत्या ना करें।’

‘सिर्फ कुछ लोगों की वजह से आप इस इंडस्ट्री की छवि को बर्बाद नहीं कर सकते। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इस इंडस्ट्री का नाम, सम्मान और मान्यता है। कल मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई जब लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने जो कि खुद भी फिल्म इंडस्ट्री से है, मैं उनका नाम नहीं लूंगी, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री के खिलाफ बातें की। ये शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। इंडस्ट्री को सरकार से सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।’

कंगना ने बॉलीवुड को कहा था गटर

इससे पहले 26 अगस्त की शाम को किए एक ट्वीट में कंगना ने बॉलीवुड को गटर बताया था और प्रधानमंत्री से इसे साफ करने की गुहार लगाई थी। अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा था, ‘अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में घुसता है, कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे। अगर खून की जांच की जाती है तो कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आएंगे। उम्मीद है प्रधानमंत्री कार्यालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत उस गटर को भी साफ करेंगे जिसे बॉलीवुड कहा जाता है।’

सोशल मीडिया पर कंगना रनोट और निखिल द्विवेदी के बीच की फाइट सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के ट्वीट पर एक्ट्रेस के रिप्लाई के बाद शुरू हुई।
  • कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री को वाहियात बताया तो निखिल द्विवेदी ने पूछा- फिर आप यहां कैसे टिकी हैं?
  • समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल के ट्वीट के बाद कंगना ने साधा था करन पर निशाना

शिवसेना से विवाद के बीच कंगना रनोट ने मंगलवार को फिल्ममेकर करन जौहर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को उन्होंने या उनके पापा ने नहीं बनाया। इसके बाद एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी से उनकी जमकर बहस हुई।

कंगना और निखिल की बहस समाजवादी पार्टी के डिजिटल मीडिया को-ऑर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल के ट्वीट के बाद शुरू हुई। इस ट्वीट में मनीष ने कंगना पर आरोप लगाया था कि वे दूसरों को गाली देकर और उन पर निशाना साधकर आगे बढ़ना चाहती हैं। मनीष ने यह भी लिखा था कि इंडस्ट्री को करन जौहर जैसे फिल्म निर्माताओं ने सामूहिक मेहनत से खड़ा किया है।

 

राज्यसभा में बेबाक जया:देश से जुड़े बड़े मामलों पर खुलकर बोलती हैं जया बच्चन, हैदराबाद गैंग रेप पर कहा था-दोषियों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए

बॉलीवुड में ड्रग्स विवाद पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को बॉलीवुड की छवि धूमिल करने वालों पर राज्यसभा में जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने किसी का भी नाम लिए बिना कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले उसी को गटर कह रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहे कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करें।’

जया बच्चन ने कहा, ‘कुछ लोगों की वजह से आप पूरे इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है। आप जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद नहीं कर सकते हैं।’

दरअसल, जया का यह बयान सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के साथ कंगना रनोट के विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है।

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब जया ने किसी मुद्दे पर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी हो। इससे पहले भी वह कई अहम मुद्दों को राज्यसभा में अपनी बेबाक राय दे चुकी हैं।

हैदराबाद रेप केस

दिसंबर 2019 में हैदराबाद में वेटेनरी डॉक्टर के गैंग रेप और हत्या के बाद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था, ‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित जवाब दे। ऐसा काम करने वाले लोगों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग होनी चाहिए। इसके साथ ही इस मामले में जिन पुलिसवालों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम भी सार्वजनिक होना चाहिए।’

बाद में आरोपियों के एनकाउंटर के बाद उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए कहा था, ‘देर आए, दुरुस्त आए… देर आए, बहुत देर आए…’

ट्रांसजेंडर बिल

नवंबर 2019 में राज्यसभा में ट्रांसजेंडर व्यक्ति विधेयक की चर्चा के दौरान जया बच्चन ने कहा था कि, इस संबंध में प्रमाण पत्र दिया जाना एक तरह का भेदभाव है। ये अपमान जनक है। शक्ल, सूरत और बर्ताव से ट्रांसजेंडर किसी मनुष्य से अलग नहीं हैं। वे बिलकुल हम जैसे हैं। उन्हें इस तरह अपमानित करने की क्या जरूरत है कि आपको एक कमेटी के पास जाना और बताना है कि आप एक ट्रांसजेंडर हैं? जया ने बिल में कुछ बदलावों की मांग की थी।

कठुआ रेप केस

जुलाई 2018 में राज्यसभा में कठुआ रेप केस पर चर्चा के दौरान जया बच्चन आग बबूला हो उठी थीं। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मुद्दे पर जया बच्चन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री वीरेंद्र कुमार पर भड़क उठी थीं।

इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई थी और थॉमसन रॉयटर्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए जया ने कहा था कि भारत को महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे असुरक्षित देश घोषित किया गया है। पहले भारत सातवें पायदान पर था, पर आज यह पहले स्थान पर है, जो काफी शर्मनाक है।

जया ने कहा था कि लड़कियों की तस्करी के मामले तेजी से बढ़े हैं। मध्य प्रदेश से हर रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, आप वहां की बात कीजिए, कठुआ केस पर बात कीजिए। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.