Newsportal

राहत भरी खबर: पंजाब में एक दिन में सर्वाधिक 508 मरीज हुए ठीक, 12 नए पॉजिटिव मिले

0 100,266

पंजाब से कोरोना वायरस से पांव उखड़ने लगे हैं। शुक्रवार को एक ही दिन में 508 मरीज विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट गए। इस तरह पंजाब में कोरोना को हराने वालों की संख्या 751 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गुरदासपुर में 107, तरनतारन में 81, जालंधर में 79, अमृतसर जिले में 65, संगरूर में 51,मोगा में 46, मोहाली में 35, बठिंडा में 21, लुधियाना में 11, फतेहगढ़ साहिब में 7, मुक्तसर साहिब में 2, मानसा, फरीदकोट और नवांशहर में 1-1 मरीज ठीक हुए हैं।

वहीं शुक्रवार को पंजाब में कोरोना के 12 पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें दो मृत मिले व्यक्ति भी शामिल हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 1934 हो गई। लुधियाना में दिल्ली से संबंधित आरपीएफ के 34 जवानों की गिनती पंजाब के कोरोना मरीजों की सूची से अलग कर केंद्रीय सूची में शामिल कर ली गई है।

लुधियाना: डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी क्वारंटीन
शुक्रवार को सिविल अस्पताल लुधियाना में रखे दो शवों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक मृतक की पहचान जनकपुरी निवासी करन कुमार के तौर पर हुई है जिसका शव पुलिस को बुधवार बंजर रेलवे क्वार्टर से मिला था। दूसरा शव थाना जीआरपी पुलिस को मिला था जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी। उसे भी सिविल अस्पताल में रखकर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।

दो दिन पहले रेलवे कालोनी नंबर पांच में करन की हत्या के बाद जांच के लिए पहुंचे डीसीपी इन्वेस्टिगेशन सिमरतपाल सिंह ढींढसा, एडीसीपी गुरप्रीत कौर पूरेवाल, एसीपी सिविल लाइन जतिंदर चोपड़ा, एसीपी क्राइम मंदीप सिंह, थाना डिवीजन पांच की एसएचओ एसआई रिचा रानी को होम क्वारंटीन किया गया है।

इसके अलावा चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज गुरचरणजीत सिंह, एएसआई तेजिंदर सिंह, एएसआई जज सिंह, हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह, पीएचसी कृष्ण लाल और फिंगर प्रिंट टीम के इंचार्ज थानेदार जतिंदर सिंह, थानेदार सतपाल सिंह, हेड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह को भी अस्पतालों में क्वारंटीन किया है। वहीं, इन दोनों के शवों को लाने वाले जीआरपी मुलाजिमों को भी क्वारंटीन किया गया है।

अमृतसर: हजूर साहिब से लौटे 95 श्रद्धालुओं को घर भेजा 
तख्त श्री हजूर साहिब से अमृतसर लोटे 95 श्रद्धालुओं को शुक्रवार उनके घर भेज दिया गया। इन्हें श्री गुरु रामदास अस्पताल व गुरु नानक देव अस्पताल में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इनकी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं को फूलों की माला पहना कर घर भेजा। तख्त श्री हजूर साहिब से आए यात्रियों में 260 की रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव आई थी।

अब तक 260 श्रद्धालुओं में से 140 श्रद्धालु ठीक हो चुके है। मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने बताया की प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज में अब तक 35 हजार कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं। बीते चार दिनों में अमृतसर में 600 टेस्ट किए गए हैं। किसी भी व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी है। यदि कुछ दिन तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया तो सरकार अमृतसर को रेड जोन से ऑरेंज जोन में कर देगी।

मुक्तसर: दो और मरीजों को छुट्टी
सिविल अस्पताल के कोविड वार्ड से मुक्तसर व गांव काउणी के दो कोरोना पॉजिटिव को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई है। इन दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण सिंह ने बताया कि दो मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद अब एक्टिव केसों की संख्या 60 है।

फरीदकोट: एकांतवास सेंटर में औचक जांच में चार श्रद्धालु पॉजिटिव 
फरीदकोट प्रशासन ने श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं में से निगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को अभी एकांतवास सेंटरों में रखा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने एक सेंटर में रुके श्रद्धालुओं में से 30 रेंडम सैंपल लिए थे, जिनमें से शुक्रवार को चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को तुरन्त गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

चार नए केस सामने आने से अब फरीदकोट में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है, जिनमें से पांच घर लौट चुके हैं। बाकी 47 एक्टिव केसों में से 46 का फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एक केस का लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में उपचार हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.