Newsportal

यूएई में आईपीएल की तैयारी शुरू:टूर्नामेंट का फॉर्मेट छोटा नहीं होगा, पहले की तरह 60 मैच होंगे; खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और गाइडलाइन पर भी फैसला जल्द

0 210

यह फोटो 2019 के आईपीएल फाइनल की है। पिछले साल मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता था। -फाइल फोटो
  • पुराने शेड्यूल में आईपीएल 50 दिन की बजाय 44 दिन का होना था, सभी 8 टीमों को 14-14 मैच खेलने थे
  • एक दिन में 2 मैच की संख्या बढ़ाई जा सकती, पहले जैसे 5 की बजाय अब 7 दिन डबल हेडर हो सकते हैं

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप टलने के बाद आईपीएल की तैयारी शुरू हो गई है। लीग पर आधिकारिक फैसला आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में होना है। इस मीटिंग में तीन बड़े एजेंडे पर बात होनी है। इसमें यूएई में लीग शिफ्ट करना, फ्रेंचाइजियों के लिए कोरोना गाइडलाइन बनाना और ब्रॉडकास्टर की डिमांड शामिल है।

बीसीसीआई ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जब भी आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होगी, उसमें इन तीन अहम एजेंडे पर बात होगी।

1. लीग को यूएई शिफ्ट करना, वेन्यू और मैचों की संख्या तय करना
एक फ्रेंचाइजी से जुड़े ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जैसे ही सरकार से यूएई में लीग कराने की मंजूरी मिलती है, वैसे ही बीसीसीआई, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी देगा। जहां तक मुझे पता है कि बोर्ड टूर्नामेंट छोटा नहीं करेगा। पुराने फॉर्मेट की तरह 60 मैच होंगे। हर टीम 14-14 मैच खेलेगी।

डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) को देखते हुए टूर्नामेंट 44 से 48 दिन का हो सकता है। ओरिजिनल शेड्यूल में सिर्फ 5 रविवार को ही डबल हेडर होने थे। हालांकि, मौजूदा स्थिति में इनकी संख्या बढ़ सकती है।

2. फ्रेंचाइजियों के लिए गाइडलाइन और ट्रेनिंग पर बात होगी
यूएई में तीन क्रिकेट स्टेडियम हैं, जिसमें आईपीएल के मैच हो सकते हैं। इसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख ज़ायद स्टेडियम और शारजाह ग्राउंड है। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई टीमों की ट्रेनिंग के लिए आईसीसी एकेडमी को किराए पर ले सकती है। आईसीसी एकेडमी में दो फुल साइज क्रिकेट ग्राउंड हैं।

इसमें 38 टर्फ और 6 इंडोर पिच के अलावा 5700 स्कवेयर फीट का आउटडोर कंडीशनिंग एरिया भी है। इसके अलावा एकेडमी में फिजियोथैरेपी और मेडिसिन सेंटर भी है। ऐसे में जो टीमें दुबई में रहेंगी, वे फीस चुकाकर आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग कर सकेंगी। इसके अलावा अबू धाबी में रहने वाली टीमें भी यहां प्रैक्टिस कर सकती हैं, क्योंकि दुबई से यहां की दूरी डेढ़ घंटे ही है। हालांकि, इस सूरत में ज्यादा नेट्स बॉलर मैदान पर नजर नहीं आएंगे।

3. ब्रॉडकास्टर की डिमांड पर भी बात होगी 
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में टूर्नामेंट के शेड्यूल और लंबाई को लेकर ब्रॉडकास्टर से बात होगी। लीग की ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने 16,347 करोड़ में आईपीएल के राइट्स हासिल किए हैं। मीटिंग में रात को होने वाले मैच की टाइमिंग पर बात हो सकती है। यह तय किया जाएगा कि मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे (6.30 PM दुबई टाइम) कराए जाएं या आधा घंटे पहले।

अगर टूर्नामेंट 26 से 29 सितंबर के बीच शुरू होकर 14 नवंबर (दिवाली) तक चलता है, तो 7 दिन से ज्यादा डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) नहीं होंगे, जो ब्रॉडकास्टर्स के लिए भी सही होगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.