Newsportal

मोहन लाल झुंबा बने मार्किट कमेटी बठिंडा के चेयरमैन, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के करीबी है झुंबा, मोती महल में भी है सीधी एंट्री

इलाके में प्रसन्नता का आलम, समर्थकों ने बांटी मिठाई, चलाई आतिशबाजियां, बधाई देने वालों का लगा तांता, झुंबा ने कहा कि उनकी नियुक्ति की पीछे स्वर्गीय गुरदास जी का आर्शीवाद

0 283

बठिंडा कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान मोहन लाल झुंबा को पंजाब सरकार ने एक आदेश के तहत मार्किट कमेटी बठिंडा का चेयरमैन नियुक्त किया है। झुंबा तेजतरार कांग्रेसी नेताओं में शुमार है, व लगातार दो टर्म कांग्रेस के जिला प्रधान रहे है। इसके इलावा 13 साल लगातार कांग्रेस के ब्लाक प्रधान, 10 साल जिला जरनल सैकेटरी मैंबर ब्लाक समीति, मैंबर जिला ग्रेवियन्स कमेटी भी रहे है। इस दौरान उन्होनें पूर्व अकाली भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर संघर्ष किया। शहर के लोगों के हितों के लिए धरने प्रदर्शन किए झुंबा पर इस को लेकर तत्कालीन सरकार की ओर से पर्चे तक दर्ज करवाएं गए थे। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के करीबियों में शामिल मोहन लाल झुंबा की पटियाला मोती महल में सीधी एंट्री बताई जाती है।
झुंबा के मार्किट कमेटी के चेयरमैन बनने के बाद उनके समर्थकों में प्रसन्नता का आलम है। चेयरमैन बनने की नोटीफिकेशन जारी होने के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में मिठाइयां बांटी गई। इस दौरान लाल सिंह बस्ती स्थित झुंबा के आफिस में होली, दिवाली का माहौल रहा। यहां पर उनके समर्थकों ने आतिशबाजियां भी चलाई। झुंबा ने अपनी नियुक्ति पर मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल व जयजीत सिंह जौहल का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के पिता स्वर्गीय गुरदास सिंह बादल के आर्शीवाद का नतीजा है। स्वर्गीय दास जी ने उन्हें कहा था कि वह पूरी कर्तव्यनिष्टा व वफादारी से पार्टी की सेवा करते रहे उनको जरूर इसका फल मिलेगा। झुंबा ने कहा कि आज स्वर्ग से गुरदास बादल जी उन्हें आर्शीवाद दे रहे है। उन्होनें कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी तनदेही से निभाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.